NHPC कैंपस में स्टेट कराटे टूर्नामैंट शुरू, विभिन्न जिलों के 300 से ज्यादा प्रतिभागी दिखाएंगे दम
- चंबा सदर के कॉन्ग्रेस विधायक नीरज नैय्यर ने दीया जलाकर किया टूर्नामैंट का शुभारंभ, समापन में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया होंगे चीफ गैस्ट
चम्बा (राजेन्द्र ठाकुर). चंबा के करियां स्थित NHPC परिसर में शुक्रवार को स्टेट कराटे टूर्नामेंट का आगाज हुआ। टूर्नामैंट में प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से 300 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। आज टूर्नामैंट का शुभारंभ चंबा सदर के कॉन्ग्रेस विधायक नीरज नैय्यर ने दीया जलाकर किया। वहीं इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश स्टेट कराटे एसोसिशन के संरक्षक जनकराज जमवाल, स्टेट चेयरमैन प्रवीण मेहता, प्रेजिडैंट पवन ठाकुर और जनरल सैक्रेटरी दामन जमवाल भी उपस्थित रहे। उधर, कराटे एसोसिएशन ऑफ डिस्ट्रिक्ट चंबा ने बताया कि इस टूर्नामैंट के समापन के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर अपने संबोधिन में मुख्य अतिथि नीरज नैय्यर ने कहा कि स्टेट लैवल का कराटे टूर्नामैंट चंबा में होना जिले के लिए बड़े गौरव का क्षण है। जिले को पूरे प्रदेश से आए खिलाड़ियों की मेजबानी करने अवसर मिला है, क्योंकि इससे पहले चंबा जिले में कभी स्टेट लैवल का कोई इवैंट नहीं हुआ है। यह इतिहास में पहली बार है। इसके लिए कराटे एसोसिएशन चंबा बधाई की पात्र है। इस अवसर पर विधायक ने टूर्नामैंट में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि स्टेट कराटे टूर्नामैंट यूं ही नहीं हो जाता। इसके एक क्वालिफाइड जज और रैफरी चाहिए होते हैं। अब यह टूर्नामेंट हाईली क्वालिफाइड जज और रैफरी कमीशन की निगरानी में हो रहा है। टूर्नामैंट में प्रदेशभर के विभिन्न जिलों सोलन, कांगड़ा, चंबा शिमला, मंडी, बिलासपुर, कुल्लू और सिरमौर से 300 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। स्टेट टूर्नामैंट केवल वही खिलाड़ी भाग ले सकता है, जो डिस्ट्रिक्ट क्वालीफायर हैं। प्रदेश के विभिन्न भागों से आए प्रतिभागी चंबा के करियां में अपना दम खम दिखा रहे हैं।