Sonali Phogat Murder Case: गोवा पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे, कहा-सोनाली को जबरन दी गई थी Drugs
गोवा/हिसार. हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेत्री और कलाकार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की हत्या के मामले में शुक्रवार को गोवा पुलिस ने बड़े खुलासे किए हैं। पुलिस के मुताबिक सोनाली को जबरदस्ती कुछ पिलाया गया था। हालत बिगड़ी तो PA सुधीर सांगवान उन्हें शौचालय में लेकर गया था। करीब 2 घंटे तक वहां रहा, उसी से सोनाली की मौत हुई है। इसके अलावा पार्टी में दो लड़कियां और भी थी, जिनकी पहचान पुलिस ने कर ली है। उधर, हिसार में सोनाली का अंतिम संस्कार (Sonali Phogat Funeral) कर दिया गया।
बता दें कि हिसार के संत नगर निवासी टिक-टॉक स्टार (Tik-Tok Star) और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की बीती 23 अगस्त की सुबह गोवा में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। पड़ोसी जिले फतेहाबाद के गांव भूथन कलां में रह रहे सोनाली के भाई रिंकू ढाका और जीजा अमन पूनिया की शिकायत पर गोवा पुलिस ने सोनाली के PA सुधीर सांगवान और उसके एक साथी सुखविंदर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
भाई और जीजा ने लगाए ऐसे आरोप
सोनाली के भाई रिंकू ने यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया, वहीं जीजा अमन ने ड्रग्स देकर मारने का आरोप लगाया है। इस शिकायत पर गोवा पुलिस सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर को गिरफ्तार कर लिया है। इस बारे में गोवा पुलिस के आईजी ओमवीर सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की। उन्हें लेकर मौका-ए-वारदात पर पहुंची। पुलिस ने पाया कि पार्टी में सोनाली को जबरदस्ती ड्रग्स पिलाई गई और इसके बाद सुबह करीब साढ़े 4 बजे जब वह कंट्रोल में नहीं थी तो सुधीर सांगवान शौचालय लेकर गया। वहां दो घंटे तक क्या किया, हालांकि इस बारे में अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है। दूसरी ओर पार्टी में सोनाली के साथ मौजूद दो लड़कियों की पहचान कर ली गई है। उनसे भी पूछताछ की जाएगी।