Ferozepur थाना सदर के बाहर से Traffic Signals वाला पोल चोरी; सवाल-इलाके के आवाम की जान-माल की रक्षा क्या खाक करेगी Police
- चोरों ने तहसीलदार की पुरानी कोठी वाले सुनसान एरिया में ले जाकर छिपा दिया खंभा, सूचना के घंटेभर बाद भी पुलिस ने नहीं ली सार
फिरोजपुर. पंजाब के सरहदी क्षेत्र फिरोजपुर में एक बड़ा ही हैरान और परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां थाना सदर के बाहर से मंगलवार रात चोरों ने ट्रैफिक सिग्नल वाला खंभा चुरा लिया। गजब की बात तो यह है कि तहसीलदार की पुरानी कोठी वाले सुनसान एरिया में ले जाकर छिपा दिया, ताकि मौका पाते ही इसे यहां ले जा सकें। इस संबंध में पुलिस को इस बारे में सूचित कर दिया गया है, लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस का परिंदा भी यहां नहीं पहुंचा था। ऐसे में सवाल उठता है कि जब पुलिस अपने खुद के सामान की सुरक्षा नहीं कर सकती तो फिर आम जनता की जान-माल की रक्षा क्या खाक करेगी।
मिली जानकारी के अनुसार शहीदों के शहर फिरोजपुर के एक जागरूक नागरिक ने बुधवार दोपहर 2 बजकर 51 मिनट पर पुलिस के इमरजैंसी हैल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करके सूचना दी थी कि यहां थाना सदर के बाहर सड़क किनारे लगे ट्रैफिक सिग्नल वाले खंभे को किसी ने चुरा लिया। इस संबंध में संबंधित फिरोजपुर पुलिस ने सवा 4 बजे तक कोई कार्रवाई नहीं की। यहां तक कि थाना सदर के प्रभारी को भी इस संबंध में सूचित किया जा चुका है। यह पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान नहीं तो और क्या है कि एक तो थाने के बाहर लगे मैटल के ट्रैफिक सिग्नल पोल को इस तरह चुरा लिया जाता है। इससे भी बड़ा सवाल तो यह भी है कि सूचना के घंटों बाद तक पुलिस सक्रिय नहीं होती।
शब्द चक्र न्यूज जल्द ही इस खबर में और महत्वपूर्ण जानकारी अपडेट करेगा…