सोहन सिंह चोपड़ा/फिरोजपुर
सनातन धर्म की सेवा के लिए तत्पर और खालिस्तानी आतंकवाद का डटकर मुकाबला कर रही शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय प्रधान निशांत शर्मा आगामी 7 जनवरी को सरहदी शहर फिरोजपुर में मीडिया से रू-ब-रू होकर पंजाब के हालात पर चर्चा करेंगे। यह जानकारी बुधवार को शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय यूथ विंग के चेयरमैन एवं एंटी खालिस्तान फ्रंट के राष्ट्रीय चेयरमैन अमित घई ने सांझा की है।
अमित घई ने बताया कि बीते दिनों शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के पैतृक जिला शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) में शिवसेना हिंद की राष्ट्रीय स्तर की एक हंगामेदार मीटिंग हुई। इस मीटिंग में राष्ट्रीय प्रधान ने पार्टी के विस्तार के बारे में विशेष रूप से चर्चा की। इसके साथ ही प्रधान साल 2023 के लिए पार्टी की रूपरेखा पार्टी द्वारा किए जाने वाले कार्यों का विवरण दिया। इस दृढ़ निश्चय को भी आज की मीटिंग में दोहराया गया कि शिवसेना हिंद हमेशा से ही सनातन धर्म की सेवा के लिए कार्य करती रही है एवं करती रहेगी इसके साथ ही शिवसेना हिंद खालिस्तान आतंकवाद को फैलाने वालों और कट्टरवाद और हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ डटकर मुकाबला करती रही है और करती रहेगी। इस मीटिंग में हजारों युवा पार्टी में शामिल होने को उत्सुक दिखाई दिए, जिसके साथ ही सैकड़ों पार्टी वर्करों ने इस हंगामी मीटिंग में हिस्सा लिया।
घई ने बताया कि मीटिंग में अनेक यह निश्चय किया गया कि आने वाली 7 जनवरी को फिरोजपुर की पावन धरती पर पार्टी के विस्तार के लिए प्रैस क्लब फिरोजपुर में एक बहुत ही महत्वपूर्ण मीटिंग की जाएगी और शहीदों की समाधि पर शीश नवाकर श्रद्धांजलि समस्त पार्टी नेताओं द्वारा दी जाएगी। इसके साथ ही 8 जनवरी को मोगा में एक हंगामी प्रैस कॉन्फ्रैंस की जाएगी एवं सैकड़ों युवाओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई जाएगी।