फिरोजपुर में रात सवा 11 बजे मंदिर के बाहर हथौड़े मार-मारकर गौहत्या की कोशिश, वॉचमैन ने 112 पर किया Call तो 7 मिनट के भीतर मौके पर पहुंची पुलिस PCR Team
-
बस्ती टैंकां वाली में सोमवार रात 11 बजकर 20 मिनट पर श्री सनातन धर्म मंदिर से 4-5 मीटर दूर गली नंबर 9 की है घटना
मनीष रोहिल्ला/फिरोजपुर
पंजाब के सरहदी इलाके फिरोजपुर से सोमवार आधी रात में बड़ा ही हैरान कर देने वाला और शर्मनाक मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां बस्ती टैंकां वाली स्थित सुनसान बाजार में मंदिर के बाहर गौहत्या की कोशिश की जा रही थी। ऐन मौके पर बाजार के वॉचमैन की नजर पड़ गई। उसके ललकारने पर गाय के सिर पर हथौड़े से वार कर रहे शरारती तत्व भाग गए। इसके बाद वॉचमैन ने पुलिस की इमरजैंसी हैल्पलाइन पर कॉल करके इस संबंध में शिकायत दी तो महज 6-7 मिनट के भीतर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
घटना सोमवार रात 11 बजकर 20 मिनट पर श्री सनातन धर्म मंदिर के पास की है। इस बारे में वॉचमैन सिद्धांत ने बताया कि मंदिर से करीब 4-5 मीटर दूर गली नंबर 9 के बाहर दो लोग एक गाय के पास खड़े थे। ऐसा लग रहा था कि वैसे ही खड़े हैं। एकाएक दोनों ने न जाने कैसे गाय को जमीन पर गिरा लिया। इसके बाद जब वॉचमैन सिद्धांत की नजर पड़ी तो उसने बदमाशों को ललकारा। इसके बाद दुबले-पतले से दोनों गाय को छोड़कर भाग गए।
वॉचमैन सिद्धांत ने यह भी बताया कि उन्होंने तुरंत इस संबंध में पुलिस के इमरजैंसी हैल्पलाइन 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचित कर दिया है। सूचना के बाद गिने-चुने 7 मिनट के भीतर फिरोजपुर छावनी थाने की बस्ती टैंकां वाली बीट पर ड्यूटी दे रही पीसीआर टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने इलाके की एक-एक गली छान मारी। फिलहाल पुलिस की तरफ से कहा जा रहा है कि मंगलवार सुबह कथित घटनास्थल के आसपास के सारे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाएंगे।
अब इस मामले में गनीमत यह रही कि वक्त रहते गाय की जान बच गई, नहीं तो बहुत बड़ा अनर्थ हो सकता था। यह न सिर्फ इलाके में दंगा भड़काने की बड़ी साजिश थी, बल्कि इस बात की आशंका से भी नहीं किया जा सकता कि शरारती तत्व प्रदेश की सत्ता को भी हिलाने का मकसद लेकर आए थे। बहरहाल यह बड़ी जांच का मसला है।