शब्द चक्र की खबर का असर: भुलक्कड़ कहे जाने के बाद आई सुखबीर बादल को फिरोजपुर की याद; यूनियन हैल्थ मिनिस्टर से की PGI सैटेलाइट सैंटर बनाने की मांग
-
पीजीआई के लिए 2016 में अकाली दल सरकार ने हस्तांतरित की थी 27.5 एकड़ जमीन, लेकिन बाद की सरकारों ने इस मुद्दे पर नहीं दिया ध्यान
-
मंगलवार को भाजपा नेता इंदर गुप्ता ने याद दिलाई थी फिरोजपुर के सांसद सुखबीर को जिम्मेदारी, शब्द चक्र न्यूज ने प्रमुखता से किया मुद्दे को प्रकाशित
फिरोजपुर. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सरहदी शहर फिरोजपुर में PGI के 100 बिस्तर की क्षमता वाले सैटेलाइट सैंटर का निर्माण जल्द शुरू कराने का आश्वासन दिया है। यह एक्शन शब्द चक्र न्यूज की एक खबर के बाद पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल द्वारा रखी गई मांग पर हुआ है। दरअसल, एक दिन पहले ही डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म शब्द चक्र न्यूज ने फिरोजपुर लोकसभा हलके के सांसद सुखबीर बादल द्वारा लोकसभा के सत्र में यहां पीजीआई की मांग उठाए जाने की जरूरत संबंधी खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। गनीमत है कि भुलक्कड़ कहलाने के बाद ही सही, आखिर सुखबीर को अपने क्षेत्र की जनता की फिक्र हुई तो।
ध्यान रहे, अकाली दल सरकार ने 2016 में 27.5 एकड़ जमीन हस्तांतरित की थी, लेकिन पंजाब की सरकारों ने मामले को आगे नहीं बढ़ाया। इतना ही नहीं, खुद अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल भी भूले बैठे थे। दूसरी ओर इसमें कोई दो राय नहीं कि अक्सर एक चुने हुए प्रतिनिधि जब इलाके की जनता की हक की आवाज उठाने में अक्षम महसूस होते हैं तो उनकी गुमशुदगी के पोस्टर लग जाते हैं या फिर उन्हें उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराने के लिए दूसरे तरीके इजाद किए जाते हैं। मौजूदा समय में फिरोजपुर लोकसभा हलके के सांसद सुखबीर बादल भी राजनैतिक प्रतिक्रियाओं में घिरे हैं। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के फिरोजपुर छावनी मंडल प्रधान इंदर गुप्ता ने सोशल मीडिया पर सुखबीर के राजनैतिक सलाहकार चरणजीत सिंह बराड़ का मोबाइल नंबर सार्वजनिक करते हुए लिखा था, ‘कृपया इस नंबर पर फोन करके उन्हें बताइए-सुखबीर सिंह बादल शायद भूल चुके हैं कि वह फिरोजपुर से सांसद हैं और फिरोजपुर की जनता ने उनको बहुमत से जिताया था’। इंदर गुप्ता ने क्यों कहा था सुखबीर को भुलक्कड़? पढ़ें पूरी खबर….
Glad to inform that acceding to my request, union health min Mr @mansukhmandviya today assured to start the construction of 100-bed PGI Satellite Centre, Ferozepur, soon. SAD govt in 2016 had transferred 27.5 acres of land but the successive govts in Pb didn’t pursue the case. pic.twitter.com/OtiEUOJpVz
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) March 14, 2023
इसके बाद आखिर सुखबीर सिंह बादल को अपने लोकसभा हलके फिरोजपुर की याद आ ही गई। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की। उन्होंने मनसुख मांडविया से फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट सैंटर बनाने की अपील की। मांडविया ने सुखबीर की अपील को स्वीकार कर लिया है। इस बात की जानकारी देते हुए बादल ने ट्वीट किया है, ‘यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरे अनुरोध को स्वीकार करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज फिरोजपुर में 100 बिस्तरों वाले पीजीआई सैटेलाइट सैंटर का निर्माण जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया है’।