ISBT के नजदीक इन होटलों में सरेआम होता था देह का धंधा; कुंवारी लड़की के इतने रुपए वसूलते थे दल्ले
-
लुधियाना महानगर में होटल पार्क ब्लू, होटल रीगल क्लासिक और होटल पाम में की पुलिस ने रेड
-
13 लड़कियां और 4 एजैंट गिरफ्तार, AIDS की आशंका के चलते कराया जाएगा मैडिकल Test
लुधियाना. पंजाब के औद्योगिक महानगर लुधियाना में पुलिस ने देह के धंधे का भांडा फोड़ा है। आम लोगों की शिकायतों की फेहरिस्त बढ़ती ही चले जाने के कारण पुलिस ने यहां अमर शहीद सुखदेव इंटर स्टेट बस टर्मिनल के पास स्थित होटल पार्क ब्लू, होटल रीगल क्लासिक और होटल पाम में रेड करके 13 लड़कियों और 4 एजैंटों को गिरफ्तार किया है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि ये लोग बिस्तर पर परोसी जाने वाली लड़की की उम्र और फिगर के हिसाब से पैसा वसूलते थे। फिलहाल पुलिस सभी लड़कियों के मैडिकल चैकअप की तैयारी में है, जिससे यह साफ हो सके कि कहीं कई पुरुषों के साथ रंगरलियां मना चुकी इन लड़कियों को एक्वायर्ड इम्युनो डैफिसिएंशी सिंड्रोम (AIDS) के लक्षण तो नहीं। साथ ही इनके खिलाफ आपराधिक केस दर्ज कर लिया गया है।
आरोपियों की पहचान नई दिल्ली के सरोजिनी नगर की (काल्पनिक सभी नाम) अरमीना, रवीना, दुगरी की रेखा, गीता, मोगा की सोनिया, रोनिका, बसंत नगर की अमनदीप कौर, संगरूर की कुलदीप कौर उर्फ गगन, ताजपुर रोड की हरवीर, अमरजीत कौर के रूप में हुई है। इनके साथ पटियाला की लवलीन कौर, फरीदकोट की अमनप्रीत कौर, मोगा की सहजप्रीत कौर, मालेरकोटला का हरदीप सिंह, टिब्बा रोड स्थित स्टार सिटी कॉलोनी का अशोक कुमार, गांव इस्सेवाल का इंद्रजीत सिंह, उत्तर प्रदेश का अमित कुमार और होटल रीगल क्लासिक का राहुल शामिल हैं।
दरअसल, अमर शहीद सुखदेव इंटर स्टेट बस टर्मिनल के पास स्थित होटल पार्क ब्लू, होटल रीगल क्लासिक और होटल पाम के आसपास रहने वाले लोग हद से ज्यादा दुखी हैं। इनका कहना है कि इन होटलों में जिस्मफरोशी सरेआम होती है। इसका उनके बच्चों पर गलत असर पड़ता है। उनकी बहू-बेटियां इन होटलों की गलियों से गुजर तक नहीं सकती। ये गलियां इतनी बदनाम हो चुकी हैं कि सही चरित्र वाला व्यक्ति भी यदि यहां से गुजर जाए तो लोग उसे गलत नजर से ही देखेंगे। ऐसी शिकायतों के बाद पुलिस ने होटलों में रेड कर डाली।
इस बारे में ADCP शुभम अग्रवाल ने बताया कि आम लोगों की शिकायतों पर कार्रवाई करते वक्त छापेमारी के दौरान सैक्स रैकेट में शामिल पकड़ी गईं लड़कियां पंजाब की ही रहने वाली हैं। एजैंट भी पंजाब के ही हैं। इनके अलावा होटलों के मैनेजर और मालिक पर भी केस दर्ज किया गया है। हालांकि इस दौरान कुछ लोग फरार भी हो गए। फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने पड़की गई सभी लड़कियों का मैडिकल चैकअप कराने की बात कही है, ताकि पता लगाया जा सके कि ये लडकियां AIDS जैसी बीमारी से ग्रस्त तो नहीं, क्योंकि ये कई पुरुषों के संबंध में आ चुकी हैं।
ऐसे होता था बिस्तर पर परोसी जाने वाली लड़की का रेट तय
पता चला है कि पकड़ी गई सभी लड़कियां ज्यादातर गरीब परिवारों से संबंधित हैं। उधर, सूत्रों की मानें तो होटलों में जिस्म के कद्रदान दो तरीकों से पहुंचते थे। एक तो पहले आ चुका ग्राहक होता और दूसरा सैक्स रैकेट के एजैंट की तरफ से लाया गया नया ग्राहक। इन ग्राहकों को व्हाट्सऐप्प पर लड़कियों की तस्वीरें भेजकर पूछा जाता था कि कौन सी लड़की चाहिए। रेट लड़कियों की उम्र के हिसाब से तय होता था। शुरुआती रेट 1 हजार रुपए तय था, वहीं जो लड़की जितनी नई और अच्छे फिगर की होती थी, उसका रेट उसी हिसाब ये हाई होता था। शादीशुदा महिला के 1 हजार रुपए वसूले जाते थे तो कुंवारी लड़कियों के 1500 से 2 हजार रुपए तक वसूले जाते थे।