पटियाला. पंजाब पुलिस ने रविवार रात को देह का धंधा करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 5 लोगों को पकड़ा है। इनमें 3 वो औरतें हैं, जो साजिश के तहत बिना कुंडी वाले कमरे में लाज-शर्म की हदों को तोड़ती थी और फिर इनके साथी फर्जी मकान मालिक या परिवार के सदस्य बनकर कमरे में आ धमकते थे। वीडियो बनाकर पैसे ऐंठते थे। इनमें से एक महिला ऐसी भी है, जो पंजाबी फिल्म ‘रोंदे सारे विआह पिच्छों’ की तरह कई घरों को उजाड़कर भागी हुई है और पुलिस को इसकी तलाश थी।
रविवार रात करीब साढ़े 7 बजे नाभा थाना सदर के इंचार्ज गुरप्रीत सिंह भिंडर गांव अलोहरा को जाती सड़क पर मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिरी मिली कि अलोहरा खुर्द की ढिल्लों कॉलोनी में पिछले सालभर से जिस्मफिरोशी का गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह लोगों के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करता है। स्पैशल टीम ने किराये के एक मकान में रेड करके यहां से पांच लोगों को पकड़ा है। इनमें गांव ककराला के रणवीर सिंह उर्फ राणा, हरविंदर सिंह उर्फ बिंदु, गांव थूही की गुरप्रीत कौर उर्फ हरप्रीत कौर उर्फ खुशी, नाभा की डिफैंस कॉलोनी की गगनदीप कौर उर्फ दीपू और अर्जुन कॉलोनी की सीमा रानी हैं। रणवीर सिंह उर्फ राणा गिरोह का सरगना है।
डीएसपी दविंदर अत्री के मुताबिक अभी तक की जांच में सामने आया है कि ये लोग शहर की आउटर कॉलोनियों में किराये पर कोठी लेते थे। प्लानिंग के तहत कमरे की अंदर की कुंडी को तोड़ देते थे। गिरोह में शामिल महिला किसी रसूखदार पुरुष को अपने जाल में फंसाकर उस कमरे में ले जाती थी। जैसे ही वो आपत्तिजनक हालत में होते तो बाहर से एक महिला और पुरुष आकर वीडियो बनाना शुरू कर देते थे। उसके बाद सामने वाले से पैसे ऐंठने का धंधा शुरू होता था। अपनी साजिश को सिरे चढ़ाने के लिए ये लोग शादी करना चाह रहे अमीर आदमी को ढूंढते थे। गिरोह की महिला से बातचीत करवाई जाती थी। यही नहीं शादी के बाद आरोपी जाली दस्तावेज के जरिए शादी को रजिस्टर करवाते और फिर शादी के कुछ दिन बाद ही गिरोह की महिला दुल्हन ठगी को अंजाम देते हुए दूल्हे के घर से गहने और नकदी लेकर फरार हो जाती थी।
पुलिस के मुताबिक गिरोह के सरगना रणवीर सिंह उर्फ राणा और गुरप्रीत कौर उर्फ खुशी के खिलाफ जुलकां थाने में साल 2021 में हरियाणा के व्यक्ति द्वारा दी गई शादी के बाद घर से गहने और पैसे लेकर भागने संबंधी शिकायत पर भी केस दर्ज है। अलोहरा खुर्द की ढिल्लों कॉलोनी में रह रहे मूल रूप से गांव ढडरिया लोंगोवाल के रणवीर सिंह उर्फ राणा के खिलाफ 5 मामले दर्ज हैं।
हालिया रेड में पुलिस ने आरोपियों से 10 आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट, 2 नंबरदार के कार्ड, दो स्कूटी, 2 बाइक, 10 हजार नकदी बरामद की है। दस्तावेज में दो आधार कार्ड आरोपी रणवीर सिंह उर्फ राणा के हैं और 4 आधार कार्ड आरोपी हरविंदर सिंह और 4 आधार कार्ड आरोपी महिला गुरप्रीत कौर उर्फ हरप्रीत कौर के नाम पर हैं। इनमें से एक आरोपी रिंकू फिलहाल अभी फरार है। गिरफ्तार कर लिए गए लोगों को कोर्ट से 1 दिन के रिमांड पर लिया गया है।