मैकेनिक ने साले के साथ जोड़ा गाड़ियां चुराने का धंधा; कुछ ही मिनट में बिखेर देते थे पुर्जा-पुर्जा
पटियाला : पंजाब के पटियाला में पुलिस ने चोरी की गाड़ियों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आपस में जीजा-साला हैं। पुलिस के मुताबिक पेशे से मैकेनिक जीजा और उसके साले की यह जोड़ी चोरी की गाड़ियों के कुछ ही मिनटों में पुर्जा-पुर्जा बिखेर देती थी। इस धंधे को चलाने के लिए इन दोनों ने किराये का एक गोदाम भी ले रखा था। फिलहाल, दोनों पुलिस की गिरफ्त में हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जिले के गांव लक्खोमाजरा में रह रहे दिल्ली के रानी बाग मूल के 23 वर्षीय गुरजीत सिंह उर्फ हैप्पी और फतेहगढ़ साहिब जिले के मंडी गोबिंदगढ़ में रहते उसके 32 वर्षीय साले सरबजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक ये दोनों हाल ही में एक कार के चोरी हो जाने के मामले में जांच के दौरान पकड़े गए हैं। इस बारे में पटियाला के एसपी सिटी मोहम्मद सरफराज आलम ने बताया कि जिले के गांव कुतबनपुर निवासी जसवंत सिंह ने 31 जुलाई को अपनी वरना कार चोरी होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी। इसकी जांच के दौरान एक गुप्त जानकारी के आधार पर मॉडल टाउन चौकी की पुलिस टीम ने गांव भद्दलथूहा में छापा मारा तो इन दोनों को चोरी की तीन गाड़ियों और दर्जनभर गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स के साथ गिरफ्तार किया गया।
चोरी के केस में जमानत पर बाहर आया और…
पुलिस अधिकारी की मानें तो पेशे से मैकेनिक गुरजीत के खिलाफ फतेहगढ़ साहिब में चोरी का एक मामला दर्ज हुआ था। अगस्त 2023 में वह इस केस में जमानत पर निकला तो अपने साले के साथ मिलकर गाड़ियां चोरी करनी शुरू कर दी। इस धंधे के लिए दोनों ने भद्दलथूहा में यह गोदाम किराये पर लिया। कार चोरी करने के बाद यहां लाकर लगभग एक घंटे से भी कम समय में ये दोनों पुर्जा-पुर्जा बिखेर देते थे। बाद में स्पेयर पार्ट्स के रूप में बेच देते थे।