शब्द चक्र न्यूज/फिरोजपुर
पंजाब के फिरोजपुर में ग्राम रोजगार सेवक के अंधे कत्ल की वारदात को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पता चला है कि उसकी मौत की खबर का पता चलने के कुछ घंटे बाद और फिर अगले दिन उसके बैंक खाते से एटीएम (ATM) के जरिये 1 लाख 80 हजार रुपए निकाले गए थे। इतनी बड़ी रकम किसने निकाली, इस राज से पर्दा तीसरी आंख (CCTV Camera) ने उठाया है। उसने बताया कि ये रुपए ग्राम रोजगार सेवक के हैल्पर ने निकाले थे। हालांकि वह अपने आप को बेकससूर बता रहा है, वहीं पुलिस भी फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं कर रही है।
3 दिन से लापता था प्रदीप, हिल गए गुमशुदगी की रिपोर्ट कराने थाने पहुंचे परिजन
बता दें कि फिरोजपुर के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (BDPO) कार्यालय में बतौर ग्राम रोजगार सेवक सेवारत फिरोजपुर सिटी के भगत सिंह कॉलोनी फेज-2 निवासी प्रदीप 10 जनवरी को ऑफिस तो गया, लेकिन घर वापस नहीं लौटा। पुलिस शिकायत में चचेरे भाई मनीष के मुताबिक तीन दिन तक प्रदीप घर नहीं लौटा। हर परिचित के यहां पता करके थक चुके परिजन 13 जनवरी को जब गुमशुगदगी की रिपोर्ट करने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें एक लाश दिखाई। पुलिस को सरहदी गांव अली के से गुजरने वाली कच्ची नहर के पास संदिग्ध हालात में मिली यह लाश प्रदीप की ही निकली। मनीष ने बताया कि प्रदीप के सिर और चेहरे पर चोटों के निशान थे, वहीं उसकी मोटरसाइकल, मोबाइल फोन और पर्स भी गायब थे।
हैल्पर पर इसीलिए है हर किसी को शक
अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी पर गौर करें तो प्रदीप की हत्या उसके ऑफिस में रखे उसी के हैल्पर सुरेंद्र ने की है। दरअसल, प्रदीप के एक रिश्तेदार ने बताया कि प्रदीप की हत्या के दो घंटे बाद और अगले दिन उसके (प्रदीप के) एटीएम का इस्तेमाल करते हुए किसी ने 1 लाख 80 हजार रुपए निकाले। इस संबंध में शिकायत के बाद बैंक प्रबंधन ने एटीएम के सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चैक की तो रुपए निकालने वाला प्रदीप का हैल्पर सुरेंद्र मिला, जो गांव अली के का रहने वाला है।
अब एक ओर सुरेंद्र अपने आप को निर्दोष बता रहा है तो दूसरी ओर मृतक प्रदीप के रिश्तेदार ने सुरेंद्र पर प्रदीप की हत्या के बाद उसका पर्स गायब करने और उसके एटीएम से रुपए निकालने का आरोप लगाया है। उसे पता था की प्रदीप के अकाउंट में पैसे हैं। इसी ऊहापोह के बीच पुलिस इस सवाल का जवाब ढूंढ रही है कि आखिर सुरेंद्र के पास प्रदीप का एटीएम कैसे पहुंचा? हालांकि वह अपने आप को बेकससूर बता रहा है, वहीं पुलिस भी फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं कर रही है।