पंजाब
जैतो CIA स्टाफ ने श्री मुक्तसर साहिब के युवक को नशे के साथ धरा; मिली प्रतिबंधित गोलियों की इतनी बड़ी खेप
फरीदकोट (संजीव तेहरिया): फरीदकोट जिले के जैतो सीआईए स्टाफ ने गांव रामेआना से एक युवक को 9 हजार प्रतिबंधित गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। सीआईए स्टाफ प्रभारी एसआई गुरलाल सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई नाके पर की गई है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार गांव रामेआना से कोटली को जाते रास्ते पर नाकाबंदी के दौरान टीम को एक युवक पर संदेह हुआ। रोककर जब तलाशी ली गई तो कंधे पर उठाए गए प्लास्टिक बैग से नशे के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली 9 हजार गोलियां मिली। इसके उसे तुरंत गिरफ्तार करके पुलिस थाने ले आई। आरोपी की पहचान पड़ोसी जिले श्री मुक्तसर साहिब के गांव कोटली निवासी गगनदीप सिंह के तौर पर हुई है। फिलहाल उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है।