BJP Leader बबीता फोगाट ने साक्षी मलिक को बताया कॉन्ग्रेस की कठपुतली; नसीहत-बात ऐसी न कहो कि छिपानी पड़ जाए…
चंडीगढ़. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष (WFI President) बृज भूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप का मामला आए नई रंगत लेता जा रहा है। इसमें कोई दो राय नहीं कि शुरू से ही बृज भूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर राजनीति से प्रेरित होने का आरोप लगता आ रहा है। अब विवाद के इस यज्ञ में एक आहूति भारतीय जनता पार्टी नेत्री (BJP Leader) बबीता फोगाट ने भी डाल दी है। बबीता ने प्रदर्शन की राह पर डटी ओलंपियन पहलवान साक्षी मलिक पर उंगली उठाई है। साक्षी को कॉन्ग्रेस की कठपुतली बताते हुए बबीता ने एक बड़ी बात कही है, ‘बात ऐसी ना कहो दोस्त की कह के फिर छिपानी पड़ जाए…’।
बता दें कि जनवरी 2023 में भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगा कार्रवाई की मांग को लेकर महिला पहलवान 18 जनवरी को जंतर-मंतर पर धरना देकर बैठ गई थी। 23 जनवरी को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एमसी मैरी कॉम की अगुवाई में कमांडर राजेश राज गोपालन, राधिका श्रीमान, बबीता फोगाट, योगेश्वर दत्त और तृप्ति मुरुगुंडे की एक कमेटी बनाई। कहा जा रहा है कि जांच कमेटी के सामने प्रदर्शनकारी पहलवान सैक्सुअल हैरासमैंट के आरोप साबित नहीं कर सके। विनेश फोगाट ने जिस कॉम्पिटिशन में गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था, वो उसमें गई ही नहीं थी। इसी के चलते कमेटी बृज भूषण शरण सिंह को क्लीन चिट दे चुकी है।
इसके बाद अप्रैल माह में मामला दोबारा तूल पकड़ गया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 28 दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में 28 अप्रैल को दो एफआईआर दर्ज थी। इनमें से एक में रोहतक की एक नाबालिग रैसलर ने बहाने से कमरे में बुलाकर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया। अब धारा 354, 354 ए, 354 डी और धारा 34 के तहत दर्ज मुकद्दमे में दिल्ली पुलिस पॉक्सो कानून में बृज भूषण शरण सिंह को क्लीन चिट दे चुकी है, जिस पर संबंधित नाबालिग लड़की के दादा ने संतुष्टि जताई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जो भी कार्रवाई की है, सही ही की है। हमें पुलिस पर भरोसा है और हमने हर बात सच बताई है। हम पाप के भागी क्यों बनें? हमारी बच्ची का इससे कोई लेना-देना नहीं है। मेरे बेटे ने बहकावे में आकर गलत आरोप लगाया था, लेकिन अब अक्ल आ चुकी है।
ओलंपियन साक्षी के दांव पर ओलंपियन बबीता का धोबी पटका
शनिवार को पहलवान साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादियान ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि दो भाजपा नेताओं की ओर से आंदोलन की अनुमति दिलवाई गई थी। इस बारे में साक्षी मलिक ने एक पत्र दिखाया है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा नेता तीर्थ राणा और बबीता फोगाट ने उन्हें धरना देने के लिए कहा था। इसके जवाब में बबीता फोगाट ने ट्वीट किया है। यह जवाब अपने आप में नहले पर दहले की कहावत को पूरा कर रहा है। देखें क्या लिखा बबीता फोगाट ने…
एक कहावत है कि
ज़िंदगी भर के लिये आपके माथे पर कलंक की निशानी पड़ जाए।
बात ऐसी ना कहो दोस्त की कह के फिर छिपानी पड़ जाएँ ।
मुझे कल बड़ा दुःख भी हुआ और हँसी भी आई जब मैं अपनी छोटी बहन और उनके पतिदेव का विडीओ देख रही थी , सबसे पहले तो मैं ये स्पष्ट कर दूँ की जो अनुमति का काग़ज़… https://t.co/UqDMAF0qap— Babita Phogat (@BabitaPhogat) June 18, 2023