घर में घुसा चोर तो Bedroom से आ रही थी अजीब-अजीब आवाजें; चोरी छोड़ कर डाला ऐसा कांड
दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बीते दिन पुलिस के हत्थे एक अटपटा चोर चढ़ा है। यह चोर तो है ही, पर साथ ही अब इसे ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामला बड़ा दिलचस्प है। बताया जा रहा है कि एक घर में जब वह चोरी की नीयत से घुसा तो उस वक्त घर का मालिक दंपति रोमांस कर रहा था। उनकी आवाजें सुनकर अचानक चोर का मूड बदल गया और उसने घर का सामान चोरी करने की बजाय दंपति का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, बाद में उस वीडियो को आधार बनाकर दंपति से लाखों रुपए की डिमांड कर डाली। बहरहाल, आरोपी सलाखों के पीछे है।
मामला दुर्ग जिले के अहिवारा में का है। मिली जानकारी के अनुसार इंजीनियरिंग पास कर चुका विनय कुमार साहू नामक एक युवक नौकरी वगैरह नहीं मिल पाने की स्थिति में चोरी के धंधे में उतर गया। पुलिस की मानें तो वह चोरी की बहुत सी वारदातों को अंजाम दे चुका है, लेकिन पकड़ में नहीं आ रहा था। इस बार उसने अपने काम करने के तरीके को बदला तो यही उसके लिए मुसीबत का कारण बन गया।
हुआ यूं कि विनय कुमार साहू अहिवारा में कीमती सामान चोरी करने के लिए घुसा तो घर में पति-पत्नी अंतरंग पलों का लुत्फ उठा रहे थे। अजीब-अजीब सी आवाजेें आने के चलते चोरी करने घुसे विनय की नजर बैडरूम में मस्ती कर रहे दंपति पर पड़ी तो उसकी नीयत बदल गई। चोरी का इरादा छोड़ उसने दंपति का वीडियो बना लिया और वहां से चला गया। बाद में वही वीडियो उसने घर के मालिक को भेज दिया।
ब्लैकमेलिंग के लिए करता था चोरी के फोन इस्तेमाल
डीएसपी क्राइम हेमप्रकाश नायक ने बताया कि वीडियो वायरल नहीं करने के बदले आरोपी ने 10 लाख रुपए की डिमांड की, जिसके बाद संबंधित दंपति ने पुलिस को शिकायत कर दी। क्राइम ब्रांच और नंदिनी पुलिस ने आऱोपी को ढूंढ निकाला। पुलिस की मानें तो आरोपी इतना शातिर था कि उसने दंपति को वीडियो भेजने के बाद अलग-अलग नंबरों से कॉल की। वह सब्जी वालों के मोबाइल फोन चोरी करके उनसे दंपति को कॉल करता था। तकनीकी सबूतों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे 10 दिन बाद आरोपी का पता लगाया गया और उसे अरेस्ट कर लिया गया।