कल 12वीं का Result आया तो आज मौत की खबर; शैक्षणिक परीक्षा पास नहीं कर पाया तो जिंदगी में भी हुआ फेल
भिवानी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित होने के एक दिन बाद ही राज्य के हिसार से एक दुखभरी घटना सामने आई है। शैक्षणिक परीक्षा में पास नहीं हो पाने से मायूस एक किशोर जिंदगी की परीक्षा में भी फेल हो गया। उसने फंदा लगाकर सारा दुष्परिणाम एक ही बार में लिख डाला। स्थानीय पुलिस ने पोटस्मॉर्टम के बाद किशोर की लाश को परिजनों के हवाले कर दिया है। अब सोचने वाली बात यह है कि जाने वाला तो चला गया, लेकिन पीछे जिन परिजनों को बिलखते छोड़ गया, उनका क्या कसूर था? क्या इसी दिन के लिए एक ड्राइवर ने उसे पाल-पोसकर बड़ा किया था? शब्द चक्र न्यूज की विद्यार्थी वर्ग से अपील है कि हमें नाकामी से सीख लेकर आगे बढ़ते रहना चाहिए। नाकामी आपको बताती है कि कहां कमी रह गई। उस कमी पर ध्यान दो या ना दो, मगर अपनी मजबूती को पहचानकर कम से कम उस पर तो फोकस करो। अगर आपके अरमान हैं तो क्या आपके घर वालों के दिल में अरमानों की कोई जगह नहीं होती?
मृतक छात्र की पहचान हिसार के मिल गेट इलाके में स्थित विनोद नगर के 17 वर्षीय दिवेश के रूप में हुई है। उसके पिता हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर हैं, वहीं बड़ा भाई एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है। सोमवार को घोषित हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में दिवेश पास नहीं हो सका तो दिवेश परेशान हो गया। घर के सभी सदस्य पहली मंजिल पर मौजूद थे, जहां से रिजल्ट देखने की बात कहकर वह उठकर चल दिया। कुछ देर बाद जब परिवार के लोग नीचे आए तो दिवेश कमरे की चौखट से फांसी के फंदे पर लटका मिला। आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों से पता चला कि दिवेश जिंदगी की परीक्षा में फेल हो चुका है।