मंत्री महेंद्र ठाकुर ने पांगी प्रवास में किया 9 करोड से होने वाले विकासात्मक कार्यों का शिलान्यास, किलाड़ में की जनसभा
राजेंद्र ठाकुर/ पांगी (चम्बा)
जल शक्ति, राजस्व, बागवानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने आज पांगी प्रवास कार्यक्रम के दौरान लगभग 9 करोड से होने वाले विकासात्मक कार्यों के शिलान्यास किए। इसमें बहाव सिंचाई योजना ताई सुराल चरण -1 के संवर्धन कार्य का शिलान्यास व पेयजल भंडारण टेंक किलाड़ का निर्माण एवं पाइप लाइन के सुधार कार्य, बाढ़ नियंत्रण कार्य सेचू हडून, बहाव सिंचाई योजना थांदल के पुन निर्माण और निरिक्षण कुटीर जल शक्ति विभाग किलाड़ की भी आधारशिला रखी। किलाड़ में जनसभा को सम्बोधित करते हुए जल शक्ति मंत्री ने पांगी में जल शक्ति विभाग डिवीज़न खुलने पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि पांगी घाटी में स्वछता व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र करयास, करयूणी, धरवास और पुर्थी पंचायतों में सीवरेज सुविधा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने इस कार्य योजना पर 20 करोड़ की अनुमानित लागत आने की भी बात कही।
उन्होंने कहा की पांगी उपमंडल में कृषि और बागवानी की आपार संभावनाओं के दृष्टिगत क्षेत्र में सिंचाई की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाया जाएगा । जिसके लिए प्रदेश सरकार प्राथमिकता के साथ कार्य कर रही है। लाहौल की तर्ज पर पांगी घाटी में भी पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक कदम भी उठाए जा रहे हैं, ताकि सर्दियों में पानी जमने की समस्या से छुटकारा मिले सके। उन्होंने विभाग के अधीक्षण अभियंता को मिंधल माता मंदिर के उपयुक्त स्थल पर एक लाख लीटर जल भंडारण टेंक के निर्माण के लिए कार्यवाही के भी निर्देश दिए । उन्होंने फिडरू , गुवाड़ी और फिंडपार क्षेत्र में उठाऊ पेय जल योजना , करेल , पुंटो गावं में नागनी से रियाली नाला सिंचाई कूहल निर्माण, शिखँल धार से किलाड़ कवास और करयास के लिए सिंचाई की सुविधाऔर हुडान नाले से करयूणी पंचायत में सिंचाई कूहल के निर्माण कार्यों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत कार्य योजना तैयार करने के लिए भी मुख्य अभियंता जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए।
विधायक जियालाल कपूर ने जल शक्ति मंत्री का किलाड़ पधारने पर शाल टोपी व चम्बा थाल भेंट कर सम्मानित किया और जल शक्ति विभाग की विभिन्न योजनाओं की मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनजातीय क्षेत्र पांगी उपमंडल के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने इस दौरान पांगी उपमंडल में करवाए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों का भी उल्लेख किया और प्रदेश व केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का भी जिक्र किया।
कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष हाकम राणा, चीफ इंजीनियर जल शक्ति विभाग एस के कनोतरा, उपमंडलाधिकारी रजनीश शर्मा, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति चम्बा रणजीत चौधरी, वन मंडल अधिकारी पांगी सचिन शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग विशाल चोपड़ा, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति हरि प्रकाश भारद्वाज, अधिशाषी अभियंता विधुत विभाग संतोष कुमार शर्मा, जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य तुरुप चंद, राजकुमार, कल्याण ठाकुर, सेवा संस्था के अध्यक्ष डॉ हरीश शर्मा स्थानीय प्रधान केदारनाथ शर्मा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।