Dada Ji Rocks: 48 की उम्र नौकरी से भले ही में रिटायर हो गए, पर अब 84 साल के होकर भी रखते हैं 18 के जवान सा जोश
वर्धा (महराष्ट्र). पुलिस से रिटायर हो चुके बहुत से लोगों की छवि तोंदू के रूप में हमारे मन में उभरती है। बात जब 84 साल की उम्र की हो रही हो तो फिर आंखों के सामने कंपकंपाते हुए हाथों से चाय की प्याली थामे एक बुजुर्ग नजर आने लगते हैं, लेकिन मेहनती लोगों के साथ ऐसा बिलकुल भी नहीं है। ये लोग दुनिया से विदा होने तक 18 साल के युवा से कहीं ज्यादा जोश रखते हैं। ‘तंदुरुस्त जिंदगी’ की अपनी खास सीरिज में शब्द चक्र न्यूज आज ऐसे ही एक शख्स की कहानी लेकर आपके समक्ष प्रस्तुत हुआ है, जो न सिर्फ 84 साल की उम्र में एकदम फिट हैं, बल्कि एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाने में लगे हैं। आइए जानते हैं कि कौन है शख्सियत, जो हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है…
कहानी महाराष्ट्र के वर्धा की है। यहां के जानराव खुशालराव लोनकर 18 साल की उम्र में पुलिस में भर्ती हुए थे। अलग-अलग थानों में ड्यूटी देने के बाद 48 साल की उम्र में रिटायरमैंट ले ली। ऐसा करने के पीछे जरूर कोई मजबूरी रही होगी, लेकिन हम उसका जिक्र करना यहां ठीक नहीं समझते। हमारा उद्देश्य तो उनकी सकारात्मक ऊर्जा को आमजन के सामने लाना है, ताकि उनके प्ररेणा लेकर लोग अपने आप को फिट रख सकें।
इस वक्त 84 साल के जानराव खुशालराव लोनकर दौड़, बाधा दौड़, भाला फैंक, शॉटपुट, टेबल थ्रो, जंपिंग और ट्रिपल चैस्ट जैसी करीब 27 राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अब तक 114 पदक जीत चुके हैं। इतना ही नहीं, हौसले का रथ अभी रुका नहीं है।
शुरू से ही अच्छी सेहत को लेकर जागरूक जानराव खुशालराव लोनकर की फिटनैस का राज सुबह जल्दी उठना, व्यायाम करना, समय पर खाना और जल्दी सोना जैसी आदतें हैं। वह स्वस्थ और फिट जीवन के लिए कुछ महत्वपूर्ण नियमों का ईमानदारी से पालन कर रहे हैं। यही वजह है कि जिंदगी के साढ़े 8 दशक बिताने के बावजूद वह फिटनैस और खेलकूद के अपने पैशन को बरकरार रखे हुए हैं। उधर, एक और खास बात यह भी चर्चा के योग्य है कि दूसरों के लिए प्रेरणा बने लोनकर की 81 साल की पत्नी सुमन भी हर काम में उनका साथ देती हैं। वह भी अपने आप को फिट रखते हुए अपने जीवनसाथी का साथ निभाने वाली तमाम जिम्मेदारियों को निभा रही हैं।