महाराष्ट्र में मौत का तांडव; टायर फटा खंभे और रोड के डिवाइडर से टकराई बस, फिर अंदर ही खाक हो गए शादी में जा रहे 26 रिश्तेदार
बुलढाणा. मौत का तांडव कैसा होता है, यह शनिवार को महाराष्ट्र के बुलढाणा में देखने को मिला। यहां सड़क हादसे में एक बस में सवार 26 लोग जिंदा जल गए। मिली जानकारी के अनुसार शादी के उत्सव के लिए बुक की गई सिटी लिंक ट्रैवल्स की एक लग्जरी बस 32 लोगों को लेकर नागपुर से मुंबई जा रही थी। हादसे की वजह के बारे में बात करें तो ड्राइवर ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे बुलढाणा जिले के पिंपलखुटा गांव के पास टायर फट जाने से बेकाबू हुई बस पहले एक खंभे से तो फिर रोड के डिवाइडर से जा टकराई। बस का अगली पहिया अलग हो गया, एक्सेल टूट गया और साथ ही बस में आग लग गई। इसके बाद बड़ी मुश्किल से 8 लोग शीशे तोड़कर जैसे-तैसे बाहर निकले, मगर बाकी किसी को बचने का मौका नहीं मिला।
इस बारे में बुलढाणा के एसपी सुनील कडासेन ने बताया कि पलभर में सबकुछ खत्म हो गया। 3 बच्चों समेत कुल 26 लोग बस के अंदर ही खाक हो गए। चूंकि यह बस नागपुर से रवाना हुई थी, इसलिए निजी बस के बुकिंग प्वाइंट से जानकारी जुटाई गई। शवों की हालत इतनी खतरनाक हो गई कि पहचान के लिए डीएनए टैस्ट के अलावा कोई विकल्प नहीं है, वहीं मोबाइल फोन वगैरह जल जाने की वजह से उनके परिजनों से संपर्क करना भी मुश्किल हो रहा है। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।
देखें हादसे में मारे गए लोगों की सूची