पुलिस के पड़ोस का फायदा उठा IPL मैचों पर लग रहा था सट्टा, ढाई लाख रुपए के साथ 13 काबू; एक और बिल्डिंग से 5 सट्टेबाज गिरफ्तार
लुधियाना. लुधियाना में बीते दिन पुलिस ने 13 सट्टेबाजों को पकड़ा है। ‘दीये तले अंधेरा’। इसी कहावत का फायदा उठाकर सट्टेबाज पुलिस लाइन के एकदम बगल में बैठकर अपना खेल (IPL मैचों पर सट्टा) खेल रहे थे, अफसोस धरे गए। इन लोगों से पुलिस ने 2 लाख 46 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। इसी तरह एक अन्य जगह भी पुलिस ने छापा मारकर सरकारी लॉटरी की आड़ में दड़े-सट्टे का कारोबार करते 5 लोगों को पकड़ा है। दोनों जगह से पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और गैम्बलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज करके पुलिस फिलहाल आगे की छानबीन में जुटी है।
थाना डिवीजन नंबर 8 के एएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को रविवार दोपहर बाद पुलिस लाइन स्थित पुलिस डीएवी स्कूल के साथ वाली गली में सट्टे का कारोबार चलने की गुप्त सूचना मिली थी। वहां किराये के मुकान में दबिश देकर 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान दुर्गा पुरी के रहने वाले विनोद कुमार, सनुज शर्मा, सोबित गर्ग, भाई रणधीर सिंह (BRS) नगर निवासी अमरजीत सिंह, न्यू अमन नगर के रमन कुमार, जोशी नगर के रहने वाले राहुल भाटिया, कुंदन पुरी के दीपांशु सहोता, न्यू कुंदन पुरी के चेतन, पुरुषार्थ, हैब्बोवाल के मनदीप सिंह, हंबड़ां रोड निवासी सरवण सोनी और हैब्बोवाल के झंडू कॉलोनी निवासी प्रिंस के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन सब से 2 लाख 46 हजार रुपए की नकदी बरामद की गई है।
उधर, कार्रवाई थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस ने की है। इस बारे में एएसआई कुलवंत सिंह ने बताया कि गणेश नगर गली नंबर 3 स्थित मोबाइल शॉप के ऊपर बने कमरे में कुछ लोगों के सरकारी लॉटरी की आड़ में दड़ा-सट्टा लगाने-लगवाने संबंधी शिकायत मिली थी। पुलिस टीम ने तुरंत दबिश देकर जनकपुरी निवासी परमजीत, राम विलास, टिब्बा रोड के गुरमेल पार्क निवासी गोपाल कपूर, गुरु अर्जुन देव नगर निवासी तरुण कुमार और न्यू शिवाजी नगर निवासी परमिंदर कुमार को 13 हजार 800 रुपए के साथ गिरफ्तार किया है।