फिरोजपुर पुलिस को चैलेंज; हथियारबंद 3 बदमाशों ने स्टाम्पफरोश को लूटा, बैग में लैपटॉप के अलावा थी इतनी नकदी
मनीष रोहिल्ला/फिरोजपुर
फिरोजपुर छावनी में सोमवार शाम को लूट की एक बड़ी वारदात सामने आई है। यहां हथियारबंद बदमाशों ने एक स्टाम्पफरोश को उस वक्त निशाना बना डाला, जब वह घर की तरफ लौट रहा था। बड़ी बात यह है कि हाल ही में फिरोजपुर पुलिस के बड़े अफसरों ने इलाके में कानून-व्यवस्था एकदम दुरुस्त होने का दावा किया था। ऐसे में यह वारदात अपने आप में फिरोजपुर पुलिस के लिए अपराधियों का बड़ा चैलेंज है कि कोई हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। यह अलग बात है कि हालिया घटना में शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश का क्रम शुरू कर दिया है। कुछ इस तरह हुई वारदात…
वारदात सोमवार शाम 6 बजे उस वक्त अंजाम दी गई है, जब बस्ती टैंकां वाली का विकास बांसल काम खत्म होने के बाद तहसील से घर वापस लौट रहा था। पुलिस को दिए बयान में 42 वर्षीय विकास बांसल ने बताया है कि छावनी रेलवे रोड पर जैसे ही वह डीएवी कॉलेज के बाहर पहुंचा, एक बाइक पर सवार होकर आए तीन हथियारबंद और नकाबपोश बदमाशों ने पीछे से उसकी स्कूटी में टक्कर दे मारी। इससे पहले कि वह संभल पाता, बदमाश उसका बैग छीनकर फरार हो गए। पीड़ित विकास बांसल ने बताया कि लूटे गए बैग में करीब 3 लाख की नकदी के अलावा एक लैपटॉप, दो रजिस्टर, 36 हजार के स्टाम्प पेपर, 10 हजार की रैवेन्यू टिकट और 4 हजार की दूसरी टिकटें थी। हालांकि उसने शोर भी मचाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। तब तक आरोपी भाग गए थे। चेहरा ढका होने के कारण पहचान पाने में भी वह समर्थ नहीं हो सका।
पुलिस को दी अपनी शिकायत में विकास बांसल ने कहा है कि वह सुबह कमाने निकलता है, तब कहीं शाम को उसके घर का चूल्हा जल पाता है। पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द लुटेरों को पकड़े और उसकी राशि वापस दिलवाए।