जुआरी पुलिस वाले : EVMs की पहरेदारी छोड़ Strong Room के बाहर ही जमा लिया मजमा; Video हुआ Viral
एक कहावत है, ‘आए थे हरि भजन को और ओटन लगे कपास’। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहे कुछ पुलिस वालों पर यह कहावत पूरी तरह फिट हो रही है। इन पुलिस वालों को इलाके के नेता का भविष्य तय करने वाली वोटिंग मशीनों की निगेहबानी का काम मिला हुआ है, मगर ये फर्ज के साथ गद्दारी पर उतर आए। इनमें एक अपराध यह भी है कि पुलिस का काम समाज को अपराध से बचाना होता है, जो इन्होंने नहीं किया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिस वाले पुलिस वाले कम और जुआरी ज्यादा हैं। इनके हाथों में पैसों की मोटी गड्डी देखी जा सकती है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद इनके बुरे काम का अच्छा नतीजा भी सामने आ ही गया। कई पुलिस वालों को सस्पैंड कर दिया गया है।
‘आए थे हरि भजन को और ओटन लगे कपास’#LokSabhaElection2024 #voting #viralvideo #trendingvideo
चुनावी ड्यूटी में लगे छत्तीसगढ़ के पुलिस वाले फर्ज से गद्दारी कर बन बैठे जुआरी #Gamblers#Strongroom के बाहर ही लगाने लग गए दांव
शुक्र है कार्रवाई हुई pic.twitter.com/X75cjtsChm— शब्द चक्र (@shabdchakra) May 6, 2024
वीडियो छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के कोनी का है। मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग की तरफ से यहां एक इंजीनियरिंग कॉलेज में स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है। बीते दिन यहां तीसरे चरण की वोटिंग के लिए चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को जरूरत का सामान देने के लिए बुलाया गया था। इनमें कुछ पुलिस वाले भी शामिल थे। हद तो तब पार हुई, जब स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर ड्यूटी पर तैनात काफी सारे पुलिस वाले टाइम पास के लिए जुए के दांव लगाने लग गए। इनके साथ चुनावी ड्यूटी में तैनात दूसरे कर्मचारियों को भी जुआ खेलते देखा गया।
हुआ ये एक्शन
हालांकि अफसरों की नजर इन सरकारी जुआरियों पर नहीं पड़ी, लेकिन किसी ने अपने मोबाइल फोन से इनका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि वीडियो सामने आने के बाद कार्रवाई जरूर हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने सिपाही कमलेश सूर्यवंशी और अविनाश चंदेल को सस्पैंड कर दिया है।
Police Viral Video Gambling On Duty During Elections Voting Government Employees Suspended