नई दिल्ली. Gopal Kanda Gitika Sharma Suicide Case: हरियाणा की राजनीति में अहम भूमिका रखते लोकहित पार्टी के प्रमुख गोपाल कांडा के लिए बड़ी राहत की बात है। बहुचर्चित गीतिका शर्मा सुसाइड केस में मंगलवार को दिल्ली की राउज एवैन्यू कोर्ट ने कांडा को बरी कर दिया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विकास ढुल की अदालत के इस फैसले के बाद गोपाल कांडा ने कहा, ‘मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं था। ये केस मेरे खिलाफ बनाया गया था और आज कोर्ट ने फैसला सुना दिया है’। उधर, हालिया घटनाक्रम के बाद हर कोई जानना चाहता है कि गोपाल कांडा आखिर हैं कौन? इसीलिए शब्द चक्र न्यूज कांडा की जिंदगी से जुड़े तमाम खट्टे-मीठे अनुभवों को पाठकों के सामने रख रहा है। जानें, क्या कुछ घटा कांडा की जिंदगी में…
- इसमें कोई दो राय नहीं कि गोपाल गोयल कांडा हरियाणा की राजनीति में खासी पहचान रखते हैं। गोपाल की जिंदगी की कहानी बड़ी ही दिलचस्प है। इसमें बहुत से लोगो के लिए प्रेरणा भरी हुई है तो साथ ही अनेक विवाद भी कांडा के नाम के साथ जुड़े हुए हैं। सिर्फ 8वीं तक पढ़े 29 दिसंबर 1965 को जन्मे गोपाल गोयल कांडा ने 15 साल की उम्र में जूते की एक छोटी सी दुकान खोली थी। इसके बाद टीवी रिपेयरिंग और इलैक्ट्रिशियन तक का काम किया।
- फिर 1996 में गोपाल कांडा ने प्रॉपर्टी के कारोबार में कदम रखा। 15 साल में फर्श से अर्श तक का सफर तय किया। इसी दौरान राजनेताओं के साथ ताल्लुक बने और जीवन में आए उतार-चढ़ाव के चलते कांडा ने एयरलाइंस में कदम रखा।
- पिता मुरलीधर लेखा राम के नाम पर गुड़गांव से एमडीएलआर एयरलाइंस की शुरुआत की, जिसका काम 2009 में बंद हो गया।
- इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का साथ दे चुके कांडा ने 2004 में कॉन्ग्रेस की सरकार बनते ही पाला बदल लिया।
- एमडीएलआर एयरलाइंस तो नहीं चली, लेकिन शॉपिंग मॉल, गोवा के होटल में कैसीनो, स्कूल, यूनिवर्सिटी और न्यूज चैनल चलते रहे।
जानें और अहम बातें
- दौलत के साथ-साथ सियासी हैसियत भी बढ़ती चली गई और दबंगई इस कदर बढ़ गई कि संपत्ति की जांच करने आए आयकर विभाग के अफसरों तक को पीट दिया।
- हुड्डा सरकार में मंत्री बनने के बाद गोपाल कांडा ने विरोधियों से चुन-चुनकर बदले लिए। अप्रैल 2010 में सिरसा में इनेलो नेता की सरे बाजार पिटाई की।
- नवंबर 2010 में कांडा की कार में गैंगरेप हुआ।
- 2012 में गीतिका शर्मा के सुसाइड केस में नाम आने के बाद जेल जाना पड़ा तो 2014 में बाहर आते ही हरियाणा लोकहित पार्टी की स्थापना की और चुनाव भी लड़ा। अफसोस! जीत नहीं मिल सकी।
- 2019 के विधानसभा चुनाव में सिरसा से विधायक बने गोपाल कांडा मनोहर लाल की सरकार का हिस्सा बनने लगे तो पुराने गड़े सारे मुर्दे उखड़ गए। आखिर सरकार से बाहर होना पड़ा।
- 23 अगस्त 2022 को हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी नेत्री (BJP Leader) और अभिनेत्री सोनाली फोगाट की गोवा में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इसके दो दिन बाद ही सोनाली के भाई ने आरोप कहा था कि सोनाली फोगाट के निजी सहायक (PA) सुधीर सांगवान के साथ सुखविंदर नाम का एक लड़का काम करता है, जो पहले गोपाल कांडा के लिए काम करता था। सोनाली की मौत के बाद सुखविंदर ने गोपाल कांडा से बात भी की और अब इस केस में गोपाल कांडा सुधीर सांगवान और सुखविंदर की मदद कर रहा है।