Be Aware: गर्मी में वाहन के टायर में हवा कम ही रखें, नहीं तो उड़ा सकता है आपके चिथड़े
अंबिकापुर. गर्मी अपना खूब रंग दिखा रही है, बेहतर है कि आप भी थोड़ी समझदारी दिखाएं। Shabda Chakra News आमजन से अपील करता है कि गर्मी के इस सीजन में ही नहीं, हर बार गर्मी के दिनों में अपने वाहन के टायर में हवा (Air Pressure Of Tyre) जरा कंट्रोल की रखें। नहीं तो यह जानलेवा हो सकता है। छत्तीसगढ़ में बीते 4 दिन में ऐसा दो बार हो चुका है।
ताजा मामला अंबिकापुर के एक गैराज से सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के नमना कलां में रिंग रोड पर एक बॉडी गैराज है। यहां झारखंड के गढ़वा निवासी मुन्ना चंद्रवंशी करीब 15 साल से काम कर रहा था। रविवार दोपहर गैराज में खड़े एक ट्रक का टायर तेज धमाके के साथ फट गया। शोर सुनकर अन्य कर्मचारी और लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तो मुन्ना का शव टुकड़ों में बिखरा पड़ा था। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने बताया कि विस्फोट से कर्मचारी मुन्ना चंद्रवंशी को तेज झटका लगा। यह झटका इतनी तेज था कि मुन्ना हवा में उड़ता हुआ पास खड़े दूसरे ट्रक से टकराया। उसके शव के चीथड़े उड़ चुके थे। सीने और पेट का हिस्सा पूरी तरह बाहर निकलकर पड़ा था। हाथ-पैर भी फट गए थे। हालात ऐसे थे कि मुन्ना के शव को पुलिसकर्मियों ने कपड़े की मदद से समेटा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
इससे पहले 4 दिन पहले रायपुर के सिलतरा स्थित एक प्लांट में बुलडोजर का टायर फटने से मध्य प्रदेश के सतना जिले के दो लोगों की मौत हो गई थी। दोनों मजदूर ब्लास्ट से करीब 5 फीट उछले और सिर के बल नीचे गिर पड़े थे।