चुराह में जल शक्ति विभाग की 130 करोड़ रुपयों की विभिन्न योजनाओं को जल्द मिलेगी मंजूरी: जल शक्ति मंत्री
राजेंद्र ठाकुर/चंबा (तीसा)
जल शक्ति, राजस्व, बागवानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने आज कला मंच भंजराड़ू में लगभग 4 करोड रुपए की लागत की तीन पेयजल योजनाओं व अधिशाषी अभियंता जल शक्ति मण्डल तीसा के आवासीय भवन का शिलान्यास और एक पेयजल योजना का लोकार्पण भी किया। जल शक्ति मंत्री ने तीन दिवसीय चुराह महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चुराह के हर क्षेत्र में निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिए तीसा टिकरीगढ़ पेयजल योजना के लिए 60 करोड़ जबकि कल्हेल पेयजल योजना के लिए 15 करोड की कार्य योजना को जल्द स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि चुराह क्षेत्र में कृषि व बागवानी की अपार संभावनाएं हैं जिस के दृष्टिगत प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत 35 करोड की 2 बहाव सिंचाई योजनाओं और भंजराड़ू क्षेत्र के लिए 20 करोड़ की मल निकासी योजना की भी जल्द स्वीकृत होगी। मंत्री ने कहा कि जिला चंबा में जल विद्युत परियोजनाओं से प्रदेश व देश की आर्थिकी को बल मिल रहा है । उन्होंने विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज के द्वारा विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकासात्मक कार्यों की सराहना भी की। इस दौरान जल शक्ति मंत्री ने 83.46 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना भटरुँडी ग्राम पंचायत टिकरीगढ़ का पुनर्निर्माण एवं संवर्धन, 79.39 लाख रुपए की लागत की पेयजल योजना कंगेला पट्ठा ग्राम पंचायत बघेईगढ़ का पुनर्निर्माण एवं संवर्धन कार्य और 86.40 लाख रुपए की लागत से निर्मित आने वाले गाँव भूमणी व पुखरी के अंतर्गत विभिन्न पेयजल योजनाओं के सुधार निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने 60.30 लाख रुपए लागत से निर्मित होने वाले अधिशाषी अभियंता जल शक्ति मण्डल तीसा के आवासीय भवन की आधारशिला रखी। जल जीवन मिशन के तहत 81.5 लाख रुपए की लागत से निर्मित पेयजल योजना राजनगर का ट्यूबवेल द्वारा सुधार एवं संवर्धन का भी लोकार्पण किया। जल शक्ति मंत्री को विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने शॉल, टोपी व समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।
जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने दंगल पूजन कर चुराह महोत्सव के दंगल का शुभारंभ किया। इस दंगल आयोजन में विदेशी ईरान व नेपाल के पहलवान व देशभर के 12 विभिन्न अखाड़ों के लगभग 200 पहलवान शामिल हुए हैं ।शुभारंभ प्रतियोगिता में महिला पहलवान अर्चना सोनीपत व दृष्टि दिल्ली से सब जूनियर नेशनल मेडलिस्ट के बीच रहा । चुराह मेला कमेटी भंजराडू द्वारा चुराह महोत्सव में चुराह केसरी खिताब प्रतियोगिता में विजेता को इनाम दो लाख, पुरुष वर्ग के चुराह कुमार का 21 हजार व चुराह बालिका केसरी को 11 हजार दंगल विजेता पुरस्कार मिलेगा ।