नालागढ़. हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ इलाके के एक युवक की लाश पंजाब के रूपनगर जिले में भाखड़ा नहर से बरामद की गई है। पता चला है वह घर से दही लेने के लिए निकला था और फिर परिवार के लोग 10 दिन तक ढूंढ-ढूंढकर थक चुके थे। पोस्टमॉर्टम के बाद लाश को परिजनों को सौंप चुकी पुलिस फिलहाल मामला दर्ज करके आगे की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
नालागढ़ के थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस के पास इलाके के गांव अभीपुर के एक युवक की गुमशुदगी की रिपोर्टर आई थी। इसके मुताबिक 24 जून को यह युवक घर से दही लेने के लिए निकला था। राजपुरा तक जाकर जल्द आने की बजाय यह युवक जब शाम तक घर नहीं लौटा तो परिवार वालों ने छानबीन शुरू कर दी। उन्होंने (परिजनों ने) बताया कि युवक के बाइक और जूते भाखड़ा नहर (पंजाब) के पास मिले तो इसके बाद अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस में सूचना दी गई। इसके बाद से पुलिस भी लगातार तलाश कर रही थी और इसी दौरान 10 दिन बाद सोमवार को पंजाब के श्री चमकौर साहिब के पास से गुजरती भाखड़ा नहर में संदिग्ध हालात में उसकी लाश बरामद की गई है।
लगभग 50 किलोमीटर संदिग्ध हालात में नहर से लाश मिलने की सूचना पाकर नालागढ़ पुलिस की टीम तुरंत रवाना हुई। वहां से लाश को लाकर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह से पर्दा उठ सकेगा और उसके बाद आगे की कार्रवाई उसी हिसाब से की जाएगी।