आजादी दिवस समारोह के चीफ गैस्ट के सामने थाली पीटने की चेतावनी, ये है खास वजह
चंबा (राजेंद्र ठाकुर). चंबा में सोमवार को इलाके के लोग अपनी मांगों का हल निकलवाने के मकसद से डीसी डीसी राणा से मिले। इन लोगों ने दो टूक चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो फिर ये लोग मजबूर हो जाएंगे कि आजादी दिवस समारोह में आने वाले अतिथियों के सामने थाली पीटेंगे। फरियादियों का कहना है कि जब तक किसी न किसी खास तरीके से रोष प्रदर्शन नहीं होता, तब तक सत्ता के कानों पर जूं नहीं रेंगती।
डीसी से मिलने पहुंचे लोगों ने बताया कि चमेरा-3 परियोजना के अन्तर्गत चम्बा उपमंडल की 9 और भरमौर उपमण्डल की 5 पंचायतें परियोजना प्रभावित घोषित हैं। इन पंचायतों में आते लोगों के परिवारों के बैंक खाते में LADF के अन्तर्गत मिलने वाली एक प्रतिशत अतिरिक्त राशि का सीधा भुगतान किया जाता है, लेकिन अत्यन्त दुख की बात है कि आज तक इस राशि का भुगतान बिना संघर्ष के नहीं किया गया है। हर बार परियोजना प्रभावित पंचायतों की जनता को आंदोलन की राह पर चलने के लिए मजबूर होना पड़ा। अब भी दो साल के भुगतान का इंतजार प्रभावित कर रहे हैं।
इसके अलावा भरमौर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत प्रीणा के लिए लिलह से प्रीणा बस सेवा का उद्घाटन दिनांक 20 फरवरी 2020 और ग्राम पंचायत देही के लिए दुनाली में देही बस सेवा का उद्घाटन दिनांक 20 नवम्बर 2018 को और ग्राम पंचायत गड़ी के लिए चूड़ी से गड़ी तक बस सेवा का उद्घाटन दिनांक 14 अगस्त 2021 को विधायक ने किया था, सिर्फ उसी दिन ही बस के दर्शन हो सके।
इन लोगों ने अल्टीमेटम दिया है कि प्रशासन इन समस्याओं का 14 अगस्त से पहले-पहले समाधान करवा दे, नहीं तो 15 अगस्त को मजबूरन आजादी दिवस समारोह में आने वाले अतिथियों के सामने प्राचीन वाद्य यंत्रों के साथ-साथ थाली पीटो आंदोलन भी किया जाएगा।