पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों का भविष्य बना रही Valeur Fabtex; हिमाचल के 8 जिलों में कराए जा रहे ये 7 कोर्स
राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
वैश्विक प्रतिस्पर्धा के बीच कोई भी बच्चा टैक्निकल शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए हिमाचल प्रदेश सरकार के समग्र शिक्षा अभियान के तहत Valeur Fabtex कंपनी पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों को वोकेशनल कोर्स करवा रही है। इन विभन्न कोर्स के अंर्तगत प्रदेश में 2400 बच्चो को ट्रेनिंग देकर उन्हें मुख्य धारा से जोडने का काम किया जा रहा है।
कंपनी के प्रदेश परियोजना अधिकारी प्रशांत शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के 8 जिलों में शिमला, शोलन, कांगड़ा, चंबा, सिरमौर, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर में 7 अलग-अलग कोर्स करवाए जा रहे हैं। इनमें प्लम्बर जनरल, ब्यूटी एंड वैलनैस, इलैक्ट्रॉनिक्स, स्विंग मशीन ऑपरेटर, आईटीएस, टूरिज्म, ऑटोमोटिव शामिल है।
उधर, जिला समाज सेवक लेखराज चौहान ने कहा कि बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए सरकार की ओर से अच्छे प्रयास किए जा रहे हैं। इन्हें वोकेशनल ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि वो काम सीखकर खुद अपने पैरों पर खड़े हो सकें-अपना और अपने परिवार का पालन-पोषण में सक्षम हो सकें।