सरकारी स्कूल के स्टाफ में Dirty Politics, खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन पर दो अलग-अलग धड़ों ने बुला लिये दो मुख्य अतिथि; एक ही वक्त पर दोनों पहुंचे तो खूब हुआ हंगामा-मायूस होकर लौटे MLA
चंबा(राजेन्द्र ठाकुर). एक पुरानी कहावत है, ‘मान न मान मैं तेरा मेहमान’। मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के चंबा में कुछ ऐसे ही हालात पैदा हो गए। यहां एक सरकारी स्कूल की खेलकूद प्रतियोगिता में दो मुख्य अतिथि एक साथ पहुंच गए। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ और आखिर नतीजा यह हुआ कि एक को मायूस होकर लौटना पड़ा। क्यों है न बड़ी हास्यास्पद स्थिति? आइए जरा विस्तार से समझते हैं कि क्या है पूरा माजरा…
वाकया चंबा जिले के चुराह स्थित हिमगिरि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का है। दरअसल, मंगलवार को यहां अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ हुआ है। यहां उस वक्त स्कूल प्रशासन धर्मसंकट में पड़ गया, जब समारोह स्थल पर मुख्य अतिथि की भूमिका में एक ही वक्त पर दो लोग पहुंच गए। पता चला कि यह सारा खेल आपसी तालमेल की कमी के कारण बिगड़ा है। बच्चों को पढ़ाने के लिए बिठाया गया यहां का स्टाफ घटिया राजनीति पर उतर आया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता के शुभारंभ के लिए स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने चुराह के विधायक एवं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया था, जबकि स्कूल प्रधानाचार्य की ओर से कांग्रेस नेता यशवंत सिंह खन्ना को न्यौता भेज दिया। जब दोनों खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंचे तो हंगामा होना लाजमी था। हंसराज के समर्थकों ने मौके पर नारेबाजी की। इस बीच दोनों के समर्थकों के बीच जमकर बहसबाजी हुई। काफी देर तक आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा।
आखिरकार हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच चुराह विधायक हंसराज नाराज होकर अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम से लौट गए। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। उन्होंने स्कूलों में होने वाले कार्यक्रमों का भी कॉन्ग्रेसीकरण करने के आरोप लगाए। सवाल ये भी उठ रहे हैं कि स्कूल प्रबंधन की ओर से दो नेताओं को मुख्यातिथि क्यों बनाया गया, जिससे हंगामा खड़ा हो गया।