संजौली मस्जिद: हिंदू संगठनों ने देवभूमि संघर्ष समिति के बैनर तले आक्रोश रैली निकाली
राजेन्द्र ठाकुर चम्बा
शिमला जिले में संजौली मस्जिद के अवैध निर्माण के खिलाफ शुरू हुए विरोध की चिंगारी अब पूरे प्रदेश में फैल चुकी है। पूरे हिमाचल प्रदेश में हिंदू समाज सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को जिला मुख्यालय चम्बा में भी हिंदू संगठनों ने देवभूमि संघर्ष समिति के बैनर तले एकजुट होकर आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। लोक निर्माण विभाग के परिधि गृह से आरंभ हुई यह रैली पूरे बाजार का चक्कर लगाने के उपरांत उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर संपन्न हुई। जहां उपायुक्त के माध्यम से एक ज्ञापन राष्ट्रपति को प्रेषित किया गया।
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष डॉ. केशव वर्मा ने कहा कि हिंदू संगठन अपना विरोध जताते हुए लगातार मांग कर रहे हैं कि प्रदेश में जहां भी अवैध मस्जिदें हैं, उन्हें हटाया जाए। इसके अतिरिक्त अवैध घुसपैठ और वक्फ बोर्ड खत्म करने की मांग को लेकर भी आवाज बुलंद की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से देश व प्रदेश की एकता और अखंडता सहित आपसी भाईचारे को खतरा उत्पन्न हो गया है। प्रदेश के संजौली के बाद मंडी, पालमपुर और बिलासपुर में इसका प्रमाण देखने को मिले हैं।
डॉ. केशव ने कहा कि अवैध प्रवासियों की लगातार वृद्धि होने से प्रदेश का जनसंख्या संतुलन तेजी से बदल रहा है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश के कई क्षेत्रों में आए दिन हो रही घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाएं, ताकि शांतिप्रिय राज्य में माहौल न बिगड़े। इस दौरान राजपूत कल्याण सभा, व्यापार मंडल चम्बा, सनातन धर्म सभा, ट्रक ऑपरेटर यूनियन, वाल्मीकि सभा, सेवा भारती सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।