सक्षम एजुटेक के एनुअल फंक्शन में बटोरी स्टूडेंट्स ने तालियां
राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
सक्षम एजुटेक एंड मैनेजमेंट संस्थान चम्बा का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह दरबार हॉल चम्बा में शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। समारोह में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी चम्बा अमित मैहरा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जबकि एसडीएम अरुण कुमार शर्मा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह में संस्थान के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके खूब तालियां बटोरी। संस्थान के चेयरमैन संजय कुमार ने मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि को सम्मानित किया।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने अपने संबोधन में संस्थान की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम करने की बहुत आवश्यकता है। कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी होती है। बिना परिश्रम किए जीवन में कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि समय चक्र तेजी से बदल रहा है इसलिए जरूरी है कि युवा बदलते समय की मांग के अनुसार स्वयं में नई स्किल्स उत्पन करें और देश की प्रगति में अपना योगदान दें। युवा और कौशल एक दूसरे के पूरक हैं, इसलिए युवाओं को चाहिए कि वो बदलते समय के चक्र को पहचान कर नई-नई तकनीकों व विचारों के साथ काम करें। भारत विश्व में सबसे अधिक युवाओं वाला देश है। ऐसे में युवाओं का कौशल विकास का महत्व अधिक बढ़ जाता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा मेधावियों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर संस्थान का समस्त स्टाफ और भारी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।