चम्बा के Pt. JLN मैडिकल कॉलेज की बड़ी उपलब्धि; पहली बार हुआ टॉर्टिकोलिस का ऑपरेशन
राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हिमाचल प्रदेश के चम्बा स्थित पंडित जवाहर लाल नैहरू मैडिकल कॉलेज के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। बीते दिन यहां की टीम ने टॉर्टिकोलिस का पहली बार कामयाब ऑपरेशन किया है। यह ऑपरेशन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसएस डोगरा की अगुवाई में किया गया है, जिसके बाद पीड़ित किशोर स्वास्थ्य लाभ ले रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले चंबा जिले की ग्राम पंचायत भांदल के रहने वाले 12 वर्षीय लड़का इलरज के लिए यहां लाया गया। वह जन्म से ही टॉर्टिकोलिस रोग से पीड़ित था। इस बीमारी में गर्दन की मांसपेशियों में दिक्कत के कारण बच्चे का सिर मुड़ जाता है और एक तरफ ही झुका रहता है। हालांकि ज्यादातर मामलों में रोगी को दर्द नहीं होता, लेकिन कुछ परिस्थितियों में यह काफी दर्दनाक भी होता है।
मैडिकल कॉलेज की इस उपलब्धि के बारे में अंग्रेजी में जानने के लिए क्लिक करें
इस बारे में मैडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसएस डोगरा ने बताया कि जब पीड़ित किशोर को यहां अस्पताल के ओपीडी में लाया गया तो डॉक्टर्स की टीम ने पूरे परीक्षण के बाद उसका ऑपरेशन करने का फैसला लिया। बीते दिन उसका ऑपरेशन सफल रहा। डॉ. डोगरा की मानें तो मैडिकल कॉलेज के लिए यह बड़े गर्व की बात है, क्योंकि ऐसा ऑपरेशन पहली बार किया गया है।
डोगरा का कहना है कि कॉलेज अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए चिकित्सक दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। इस ऑपरेशन में भी उनके साथ ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. वर्तिका शर्मा, एनैस्थीसिया विभाग के चिकित्सकों, स्टाफ नर्सों और ओटीए ने अहम भूमिका निभाई है।