राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
भनोता के गांव लिल्ली में ज्वालामुखी मंदिर में हर साल की भांति इस साल भी जागरण और भंडारे का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। इसमें शुक्रवार शाम से शुरू हुए जागरण में सैकड़ों लोगों ने माता रानी की महिमा का गुणगान किया। इसके बाद शनिवार को सुबह हवन और भण्डारे का आयोजन किया गया। इसमें भी भक्तों ने मां को शीश नवाकर उनका प्रसाद ग्रहण किया। इस जागरण के दौरान गायक राकेश कुमार शर्मा और राजू ने माता की एक से बढ़कर एक भेंट गाकर पंडाल पर बैठे लोगों को नाचने को मजबूर कर दिया।
मंदिर कमेटी प्रधान दिपेश शर्मा ने बताया कि यह मंदिर भी काफी साल पुराना है। इसके अन्दर रखी गई मूर्ति को सोने के गहनों से सजाया जाता है और इसे विधिवत पूजा-अर्चना करके कमेटी के सदस्यों द्वारा जागरण के दिन इस पूरे गहनों से सजाया जाता है, मानो की यह मूर्ति अभी बात करने लगे। जो भी भक्त यहां अपनी मुराद लेकर आता है, उसकी मुराद माता रानी पूरी करती है। इस बार भी माता रानी का मेला धूमधाम से मनाया गया।
इस धार्मिक अनुष्ठान में शुक्रवार रात माता के जागरण की शुरुआत में गणेश वंदना, चलो बुलावा आया है, मां की लाल चुनरिया, बैरां वाली माता, शेर पर सवार मेरी माता, तेरी ज्योति जागे सारी रात, फूलों दा बनाया हार शेरांवालिए, भलेई वाली माता, राधे-राधे, घर में पधारो, मेला मैया दा आउंदा है हर साल, मेरी मैया दे लंबे बाल, जरा फूल बिछा दो मेरी माता आने वाली है, रंग बरसे मेरी मां, कुनी तेरा मंदिर बनाया, आए नवराते माता दे, प्यारा सजा है तेरा दरबार भवानी, जोत ज्वाला जी तं आई है, भजन गाकर गायक राकेश शर्मा पंडाल पर बैठे लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया।
भक्तों ने हवन में आहूति देकर भंडारे में किया प्रसाद ग्रहण
इसके बाद शनिवार सुबह कमेटी के प्रधान दिपेश शर्मा के अलावा सदस्य सचिव पबन कुमार व सदस्य करमचंद तिलकराज, मूली राज, रवि कुमार, इंदिरा देवी, निमो देवी, देशराज, गुरुचरण, रविंद्र कुमार, सुभाष शर्मा, कैलाश दत्त, राकेश कुमार, सुरेश कुमार, पवन कुमार, जोगिंदर कुमार, रवि कुमार, पवन कुमार, विशाल कुमार, सुरजीत कुमार, जोग सिंह मियां, संता कुमार, प्रेमलाल, मनजीत कुमार, कमल सिंह, पवन कुमार, सुधीर कुमार, कुलदीप कुमार, बुद्धि प्रकाश, मनीष शर्मा, कमल कुमार, जयवंत शर्मा और गांव के लोगों ने माता रानी के हवन में आहूति देकर तदोपरांत भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।