National Press Day: बदलते परिवेश में मीडियाकर्मियों के फर्ज और चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा
पुलिस अधीक्षक चम्बा अभिषेक यादव ने की मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत
राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
देशभर में शनिवार को राष्ट्रीय प्रैस दिवस मनाया गया। इस विशेष अवसर पर हिमाचल प्रदेश क चम्बा में उपायुक्त कार्यालय के कॉन्फ्रैंस हॉल में भी एक रू-ब-रू कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब दो घंटे तक जहां इलाके के विभिन्न मीडियाकर्मियों ने अपने अपने विचार और चुनौतियां प्रशासन के सामने रखी, वहीं जिला प्रशासन ने भी पत्रकारों को निर्भीकता के साथ पत्रकारिता करने की अपील की। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक चम्बा अभिषेक यादव ने शिरकत की। उन्हें पब्लिक रिलेशन अधिकारी बलबीर सिंह ने शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया।
मुख्यातिथि अभिषेक यादव ने सभी पत्रकारों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि प्रैस की एक अलग से भूमिका रहती है। संविधान में प्रैस को चौथा स्तंभ इसलिए भी कहा जाता है कि वह एक निर्भीक पत्रकारिता करते हुए उन खबरों को आम जनमानस तक पहुंचाने का काम करते हैं, जिसकी की सभी को जरूरत होती है। पिछले कुछ समय में टैक्नोलॉजी में बहुत सारा बदलाव देखने को मिला है और उस स्तिथि में हम सभी को सजग रहने को जरूरत है। जिस तरह से मीडिया में प्रचार-प्रसार बढ़ने लगा है, हम लोगों को और भी ज्यादा सजग रहना पड़ेगा। हमें उन खबरों को ही दिखाना चाहिए, जिसका सकारात्मक प्रभाव पड़े।
इस मौके पर एडीएम अमित मेहरा, एसी जेपी सिंह, एपीआरओ राकेश कुमार, प्रैस एसोसिएशन के प्रधान दीपक शर्मा, महासचिव हेम ठाकुर, उपाध्यक्ष किशोर गुप्ता, प्रैस सचिव राजेंद्र ठाकुर, सीनियर पत्रकार बालकृष्ण पाराशर, दीपक राणा, अहमद खान, शिव शर्मा प्रवीण कुमार, सोमी प्रकाश, कुलदीप कुकरेजा, विकास ठाकुर, सुरेश ठाकुर, जितेंद्र खन्ना, रिशव महेंद्रु ,केएस प्रेमी, ऐम डेनियल, अयूब कुमार, जैरी, अल्लाह दित्ता, वीरू के अलावा प्रैस के अन्य साथी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।