‘मेरा वोट मेरा भविष्य’ : वोटर्स को जगाने के लिए चम्बा जिला प्रशासन ने निकाली साइकल रैली
राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
चुनावी मौसम में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले घटक मतदाताओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए चम्बा जिला प्रशासन ने रविवार को एक साइकल रैली निकाली। यह साइकल रैली मिलेनियम गेट से भरमौर चौक, मुगलां, करीयां, रजेरा और मैहला होते हुए वापस चौगान के मिलेनियम गेट पर पहुंचकर संपन्न हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त उपायुक्त राहुल चौहान थे।
मतदान जागरूकता महायज्ञ में सबसे पहले अतिरिक्त उपायुक्त राहुल चौहान ने दीप प्रज्ज्वलन किया। इसके बाद साइकल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि ‘मेरा वोट मेरा भविष्य’ थीम पर आधारित साइकल रैली के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व को समझाने वाला संदेश दिया गया। देश के प्रति अपना दायित्व निभाते हुए 1 जून को मतदान करने की अपील की गई। साथ ही मतदाताओं के सहायतार्थ टोल-फ्री नंबर 1950 की जानकारी प्रदान की गई।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन ने सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा निर्वाचक भागीदारी जागरूकता कार्यक्रम (SVEEP) शुरू कर रखा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले के दूर-दराज के क्षेत्रों में भी मतदाता जागरूकता गतिविधियां चलाई जा रही हैं। इनके जरिये लोगों को बढ़-चढ़कर मतदान की भागीदारी निभाने के लिए आह्वान किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के अंत में एसडीएम अरुण शर्मा ने साइकल रैली के प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र और मैडल देकर सम्मानित किया। उधर, इस अवसर पर जिला मुख्यालय नगर चम्बा के उपमंडलाधिकारी (सिविल) अरुण शर्मा, तहसीलदार अनूप डोगरा, स्वीप (SVEEP) के जिला नोडल अधिकारी अरविंद सिंह चौहान, द्रोणाचार्य एजुकेशन एंड एनवायरनमैंट समिति की अध्यक्ष आरती निर्यार, उनके टीम मैंबर्स के अलावा अनेक विभागीय अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।