अतिक्रमण पर प्रशासन का डंडा, 10 रेहड़ियां हटाईं, पांच दुकानदारों का सामान जब्त
राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
शहर में अतिक्रमणकारियों पर पुलिस और नगर परिषद चंबा की टीम ने शिकंजा कस दिया है। शहर में औचक निरीक्षण कर संयुक्त टीम ने जहां अवैध रूप से सजीं 10 रेहड़ी फड़ियों को हटाया। साथ ही पांच कारोबारियों की ओर से सड़क पर सजाया सामान भी जब्त किया। संयुक्त टीम की इस कार्रवाई से शहर के कारोबारियों और अवैध रूप से रेहड़ी लगाने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा। देखें Video
जानकारी के अनुसार शहर पुलिस थाना प्रभारी संजीव चौधरी और नगर परिषद चंबा के कार्यकारी अधिकारी दलीप कुमार की अगुवाई में दोपहर बाद औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पूरे शहर का निरीक्षण किया। शहर के मुख्य चौक से ही संयुक्त टीम ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया। अतिक्रमणकारियों की ओर से बाहर सड़क पर फैलाए गए सामान को जब्त किया गया और गाड़ी में रखा गया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज रोड में लगाईं रेहड़ियों को हटाया। इसके अलावा डाकघर के समीप रेहड़ी और फड़ी वालों को भी हटाया गया। शहर में जहां कारोबारी अतिक्रमण कर रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरफ अवैध रूप से रेहड़ियां भी लगी रहती हैं। इससे जहां वाहनों की आवाजाही में रुकावट पैदा होती है तो वहीं, दूसरी सड़क भी संकीर्ण हो जाती है। इसके अलावा राहगीरों को भी आवाजाही के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मगर नगर परिषद और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के चलते अब अतिक्रमण कम हुआ है। संयुक्त टीम ने दुकानदारों को निर्देश दिए हैं कि वे दोबारा दुकान से बाहर सामान रखते हैं तो उन्हें जुर्माना भी किया जा सकता है।
नगर परिषद चंबा के कार्यकारी अधिकारी दलीप कुमार ने बताया कि शहर में अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की गई है। भविष्य में भी औचक निरीक्षण अतिक्रमण कारियों और अवैध रूप से रेहड़ी लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस थाना सदर चंबा के प्रभारी संजीव चौधरी का कहना है कि शहर में अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसा गया है। कारोबारियों को निर्देश दिए हैं कि वे दुकान का सामान भीतर रखें। अन्यथा नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
देश-दुनिया की और बड़ी खबरों के Videos देखने के लिए क्लिक करें