Jio के 5G प्लान को चंबा का फिलहाल No, आबादी में टावर लगाने की नाराजगी DC तक पहुंची तो नगर परिषद को तीनों NOC करने पड़े रद्द
-
हैरानीजनक आरोप-पार्षद की सहमति के बिना लगाया जा रहा था राजीव गांधी शॉपिंग कॉम्पलैक्स में टावर, नहीं दी गई जानकारी
-
गुरुवार को उपायुक्त दुनीचंद राणा मिलने पहुंचे थे कश्मीरी मोहल्ले के लोग, उपायुक्त ने नगर परिषद प्रशासन को कार्रवाई मार्क की
राजेन्द्र ठाकुर/चंबा
देश के 101 शहरों में 5जी प्लान लॉन्च कर चुके रिलायंस जियो (Reliance Jio) को हिमाचल प्रदेश के चंबा के लोगों ने करारा झटका दिया है। शहर में लगाए जा रहे तीन टावरों के लिए कंपनी को मिली मंजूरी गुरुवार को एकाएक रद्द हो गई है। असल में आबादी के बीच मोबाइल टावर लगाने के नगर परिषद प्रशासन के फैसले से लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही थी। यही नाराजगी मांग बनकर जिले के सबसे बड़े अधिकारी यानि उपायुक्त दुनीचंद राणा (DC DC Rana) तक पहुंची तो नगर परिषद प्रशासन को तुरंत अपने फैसले को बदलना पड़ा। बहरहाल, नगर में लगने वाले तीनों मोबाइल टावर के लिए दिए गए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) को नगर परिषद प्रशासन की तरफ से रद्द कर दिया गया है।
बता दें कि देश में 5जी नैटवर्किंग बहुत तेजी से फैल रही है। आए दिन किसी न किसी शहर में यह प्लान लॉन्च किया जा रहा है। 4 अक्तूबर 2022 को 4 शहरों से एक साथ शुरुआत करने वाली कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) 11 जनवरी तक देश के 101 शहरों में पहुंच बना चुकी है। इसके मुकाबले एयरटेल सिर्फ 27 शहरों में ही अपनी 5जी सर्विस लॉन्च कर पाया है, वोडाफोन आइडिया (Vi) के ग्राहक अभी तक 5जी के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। पूरे हौसले में दिखाई दे रही (Reliance Jio) रावी नदी के किनारे 996 मीटर की ऊंचाई पर बसे हिमाचल प्रदेश के चंबा शहर में भी 5जी के तीन टावर लगाने की तैयारी कर रही थी।
नगर परिषद प्रशासन राजीव गांधी शॉपिंग कॉम्पलैक्स समेत नगर में तीन मोबाइल टावर लगाने के लिए कंपनी को अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) भी दे दिया था, मगर यह मामला खटाई में पड़ गया। जहां तक वजह की बात है, कंपनी के ये टावर आबादी वाले इलाके में लगने वाले थे और इसके लिए नगर की जनता राजी नहीं हुई।
इन तीन में से एक इलाके राजीव गांधी शॉपिंग कॉम्पलैक्स से जुड़े कश्मीरी मोहल्ले के लोग गुरुवार को उपायुक्त दुनीचंद राणा (DC DC Rana) से मिलने पहुंच गए। उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर न सिर्फ मोहल्ले के लोगों ने इन टावरों के लगने पर आपत्ति जताई, बल्कि खुद पार्षद खालिद मिर्जा ने भी इस पर सवाल उठाए। अपनी मांग में स्थानीय लोगों और पार्षद ने बिना इनकी अनुमति के राजीव गांधी शॉपिंग कॉम्पलैक्स पर जियो का टावर लगाने की बजाय इसे शहर की आबादी से कहीं दूर स्थापित किए जाने की बात कही। इनका कहना था कि आबादी में टावर लगाए जाने से इलाके में बीमारियों का खतरा बढ़ जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक इस मांगपत्र को स्वीकार करने के तुरंत बाद उपायुक्त दुनीचंद राणा (DC DC Rana) ने नगर परिषद प्रशासन को लोगों की मांग पर कार्रवाई करने और जवाब देने को कहा तो नगर परिषद प्रशासन ने आनन-फानन में राजीव गांधी कॉम्पलैक्स ही नहीं, बाकी दोनों लोकेशन के NOC को भी रद्द कर दिया। इसका रहस्योद्घाटन उस वक्त हुआ जब हमेशा की तरह लोगों के हक की आवाज बने शब्द चक्र न्यूज की तरफ से नगर परिषद के अधिकारियों से बात की।
क्या कहा नगर परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने?
शब्द चक्र न्यूज के साथ बात करते हुए नगर परिषद की अध्यक्ष नीलम नैयर और उपाध्यक्ष सीमा कश्यप ने बताया कि नगर परिषद की तरफ से टैलिकॉम कंपनी को दिए गए तीन जगह मोबाइल टावर लगाने के लिए अनुमति दी गई थी। फिलहाल इन तीनों ही अनापत्ति प्रमाण पत्रों (NOC) को रद्द कर दिया गया है। इस संबंध में आगे का फैसला हाउस की बैठक में चर्चा के बाद लिया जाएगा। उधर, पार्षद की सहमति के बिना इलाके में टावर लगाने की परमिशन देने को लेकर नगर परिषद की दोनों ही पदाधिकारियों ने कोई बात नहीं की। बहरहाल, खुशी की बात है कि नगर की जनता का हक एक बार तो जीत ही गया। आगे क्या होगा, यह वक्त बताएगा।