राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
Manimahesh Yatra 2024 में दिल्ली के नेशन राइज फाउंडेशन/नव्या-स्पीति हैल्थकेयर का योगदान काबिल-ए-तारीफ रहा। असल में स्वास्थ्य सेवाओं का मनुष्य के जीवन में काफी महत्व रहा है। इस क्षेत्र में अग्रणी काम करने वाली इस संस्था ने यहां 28 अगस्त 2024 से 10 सिंतबर 2024 तक फ्री मेडिकल कैम्प आयोजित किया। इस कैम्प में 5841 मरीजों को आपातकाल में देखा गया, कुछ लोगों को हैलीकॉप्टर के माध्यम से नीचे की ओर भेजा गया, ताकि उनको ऑक्सीजन की पूर्ति हो सके, सरकार द्वारा शुरू किए गए इन हैलिकॉप्टर अभियान का काफी प्रयोग स्वास्थ्य सेवाओं में किया गया।
इस बात में कोई दो राय नहीं कि पिछले कई सालों से यह संस्था इस मेडिकल कैम्पों के आयोजन कर के काफी लोगों को फायदा होता है यह संस्था फ्री में डॉक्टर द्वारा चेकअप करके दवाइयां देती है। और निरंतर इसके क्षेत्र का विकास किया जा रहा है। इस शिविर का संचालन श्रीमान शुभम् कुमार चिकित्सा शिविर प्रभारी अथवा श्रीमान ललित कुमार चिकित्सा शिविर सह प्रभारी द्वारा किया गया। इस संस्था को मणिमहेश यात्रा में बलजीत सिंह कमांडेंड 14वीं बीएन-एनडीआरएफ और उसकी टीम के साथ काम करने का मौका मिला। इसके साथ ही 19 सितंबर को मुकेश रेपसवाल IAS (डीसी चंबा) ने इस संस्था को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
उधर, लोगों अशोक कुमार ग्रोवर, मनीष कुमार, विशाल कुमार, उत्तम सिंह, राजेंद्र कुमार, हर्ष कुमार, मानसिंह, उत्तम सिंह, सूरज ठाकुर, चमन लाल, बिट्टू, आशीष कुमार, अंशु, कर्म सिंह, राजकुमार, प्रिंस कुमार, मनोहर, जोशी, महिलाओं में रजनी, कमलेश, रीता, कविता, मीनाक्षी, डिंपल कुमारी, पूजा कुमारी, उमा देवी, रतनी देवी, कांता देवी, रेखा देवी, शीतल ठाकुर, सुमन कुमारी, आदि लोगों ने इस संस्था का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ऐसी सुविधा देने वाली संस्था को हमेशा आगे रहना चाहिए और यह इन संस्थाओं ने साबित कर दिया।