चुनाव में ड्यूटी दे रहा पुलिस और परिवहन विभाग का स्टाफ EDC और पोस्टल बैलट से डाल सकेगा अपना वोट
जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने ली संबंधित विभागों के नोडल अधिकारियों की बैठक
राजेन्द्र ठाकुर/चंबा
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने पुलिस और पथ परिवहन निगम के नोडल अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी में लगे अपने-अपने कर्मचारियों की लिस्ट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ये कर्मचारी लोकसभा चुनाव में इलैक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट (EDC) और पोस्टल बैलट पेपर के माध्यम से मतदान कर सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने बताया कि पुलिस और परिवहन विभाग का कोई भी कर्मचारी चाहे अपने लोकसभा क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी कर रहा हो या दूसरे लोकसभा क्षेत्र में, सभी को पोस्ट बैलट पेपर के माध्यम से मतदान की सुविधा उपलब्ध होगी। ईडीसी के लिए 12ए फॉर्म भरना होगा और पोस्टल बैलट पेपर हासिल करने के लिए फॉर्म नंबर 12 नंबर जरूरी रहेगा। पोस्ट बैलट पेपर के माध्यम से मतदान करने के लिए चुनाव पूर्वाभ्यास के दौरान संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा विशेष सुविधा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। पोस्टल बैलट पेपर के लिए निर्वाचन अधिकारी द्वारा भी अलग से एक विशेष सुविधा केंद्र स्थापित किया जाएगा।
उन्होंने निर्देश दिए कि विभागीय नोडल अधिकारी उपमंडल स्तर पर भी सहायक नोडल अधिकारी तैनात करेंगे, ताकि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को मतदान की सुविधा उपलब्ध हो सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी राहुल चौहान, पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र चौधरी, सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सुरजीत धीमान, क्षेत्रीय प्रबंधक राज्य पथ परिवहन निगम शुगल सिंह, तहसीलदार निर्वाचन अनूप डोगरा उपस्थित रहे।