मतदान से पहले जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सरकारी वैन रवाना; ये है 5 दिन का शैड्यूल
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसपाल ने दिखाई मतदाता जागरूकता वाहन को हरी झंडी
राजेन्द्र ठाकुर/चंबा
हिमाचल प्रदेश के चम्बा में सोमवार को उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसपाल ने मतदाता जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश के तत्वावधान में ये विशेष मतदाता जागरूकता वाहन जिले के सभी पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को 1 जून अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए ऑडियो एवं विजुअल माध्यम से प्रेरित करेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जागरूकता गतिविधियों के लिए वाहन का रूट चार्ट निर्धारित किया गया है। इसके तहत आज चम्बा विधानसभा क्षेत्र के तहत विभिन्न स्थानों और 28 मई को विधानसभा क्षेत्र भरमौर, 29 मई को चुराह विधानसभा क्षेत्र, 30 मई डलहौजी विधानसभा क्षेत्र और 31 मई को विधानसभा क्षेत्र भटियात के विभिन्न क्षेत्रों में में मतदान करने के लिए जागरूक करेगा।
मुकेश रेपसवाल ने यह भी बताया कि जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत बहुआयामी गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित बनाया जा रहा है। साथ में उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त ज़िला वासियों से 1 जून को मतदान करने का आग्रह भी किया है। उधर, इस अवसर पर अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी राहुल चौहान, सहायक आयुक्त पीपी सिंह, एसडीएम एवं सहायक निवार्चन अधिकारी अरुण शर्मा, तहसीलदार निर्वाचन अनूप डोगरा भी उपस्थित रहे।