Hindi Diwas पखवाड़े में चम्बा की बेटियां मोनिका और हेमलता पूरे Himachal में अव्वल
राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
आधुनिक हिंदी साहित्य के पितामह कहलाने वाले भारतेन्दु हरिश्चंद्र की चिरस्मरणीय रचना निज भाषा का हर जिंदगी में अपना मोल है। इस किताब में लिखे गए ‘निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल, बिन निज भाषा ज्ञान के, मिटन न हिय के सूल’ हमें मातृभाषा के प्रेम की शिक्षा देते हैं। यह अलग बात है कि आजकल की वैश्विक विस्तारवाद की सोच के वशीभूत हो चुके समाज ऐसे बहुत कम लोग हैं, जो इस अनमोल वचन को अपना पाते हैं। हाल ही में जब पूरा देश हिंदी दिवस मना रहा है तो इसी बीच हमेशा सफेद-सफेद बर्फ की चादर ओढे रहने वाले चम्बा की दो बेटियों ने साबित कर दिया है पूरे हिमाचल प्रदेश में इनसे बेहतर हिंदी को और कोई नहीं समझता। इन लाडलियों के नाम हैं-मोनिका और हेमलता। जानिए, ऐसा क्या किया है इन बेटियों ने…
दरअसल, हिमाचल प्रदेश के भाषा एवं संस्कृति विभाग 1 सितम्बर को हिन्दी दिवस (Hindi Diwas) पखवाड़े की शुरुआत की थी। इस बारे में विभाग के चम्बा जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा ने बताया कि हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत निबन्ध लेखन, प्रश्नोतरी और भाषण प्रतियोगिताओं प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए शिमला भेजा गया था। 12 से 14 सितंबर तक शिमला के गेयटी थियेटर में राजभाषा पखवाड़े के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता में चम्बा जिले की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्रेही की छात्रा मोनिका कुमारी ने निबंध लेखन में तो राजकीय कन्या विद्यालय चम्बा की छात्रा हेमलता ने प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान हासिल किया।
इन छात्राओं ने भी चमकाया चम्बा का नाम
जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रंडोह की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की छात्रा अवंतिका में प्रश्नोत्तरी में द्वितीय स्थान हासिल किया। राज्य स्तरीय महाविद्यालयीय प्रतियोगिताओं में स्नेहा कुमारी को कविता वाचन में प्रथम स्थान हासिल हुआ है। उधर, मोनिका कुमारी के निर्देशक डॉ. महेंद्र सिंह और अवंतिका कुमारी की निर्देशिका प्रिया ने बताया कि इन बच्चों ने काफी कम समय में तैयारी करके जिले का नाम रोशन किया है। इनकी उपलब्धि पर हमें गर्व है। इसी के साथ जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा ने जिला स्तरीय विद्यालयीय प्रतियोगिताओं के आयोजन में उच्च शिक्षा कार्यालय के उप निदेशक, सभी अध्यापकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का धन्यवाद व्यक्त किया है।