बर्फबारी को लेकर सलूणी प्रशासन अलर्ट पर
राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
जिला चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आने वाले समय में अधिक मात्रा में बर्फबारी देखने को मिल सकती है हर वर्ष जिला चंबा के ऊपरी पहाड़ों पर भारी मात्रा में है बर्फबारी होती है, जिससे लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो जाता है ऐसे में बर्फबारी को लेकर जिला प्रशासन और उपमंडल प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो चुका है। उपमंडल प्रशासन सलूणी की ओर से सभी विभागों के साथ बैठक की गई है। इस बैठक में सभी विभागों को बर्फबारी से निपटने के लिए आदेश दे दिए गए हैं।
उपमंडल नागरिक अधिकारी सलूणी नवीन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी विभागों को बर्फबारी से निपटने के लिए आदेश दे दिए गए हैं। वहीं बर्फबारी वाले क्षेत्रों में खाद्य सामग्री सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए भी सभी विभागों को निर्देश दे दिए गए हैं। ताकि आने वाले बर्फबारी के समय में आम जनता को सभी मूलभूत सुविधाएं मिल सके। और आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।