राजेन्द्र ठाकुर/शिमला
हिमाचल प्रदेश में सियासी संकट के बीच राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसी के साथ उनके कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में उनका इस सरकार में बने रहना ठीक नहीं है, इसीलिए मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने का फैसला किया है।
प्रैस कॉन्फ्रैंस में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भारी मन से कहा, ‘जिसका नाम लेकर सरकार बनी, उनकी मूर्ति के लिए दो गज की जमीन भी नहीं मिली’। इसके कुछ ही देर बाद पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मीडिया को खबर दी कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी अपना पद छोड़ दिया है।
#WATCH हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, “हमने पार्टी का हमेशा साथ दिया है… मैं आज सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि वर्तमान समय में मेरा इस सरकार में बने रहना ठीक नहीं है। मैंने यह निर्णय लिया है कि मैं मंत्रीमंडल से इस्तीफा दे रहा हूं।” pic.twitter.com/ykx9ggjhmu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024
बता दें कि राज्य में मंगलवार को राज्यसभा की एक सीट के लिए वोटिंग हुई। इसमें कांग्रेस के 6 विधायकों की क्रॉस वोटिंग के बूते भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार हर्ष महाजन को जीत हासिल हुई। गजब की बात है कि जीत के लिए आश्वस्त दिखाई दे रही भाजपा पहले से ही प्रदेश की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताप लाने का दावा कर चुकी है। इसके चलते दो दिन राज्य में सियासी संकट बना हुआ था और अब इसी संकट का नतीजा देखने को मिला।
खबर आई है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि अभी सुक्खू ने राज्यपाल को इस्तीफा नहीं सौंपा है, लेकिन उनके पद छोड़ने की पुष्टि इस बात से होती है कि बुधवार को वह विधानसभा के बजट सैशन में नहीं पहुंचे और इसी दौरान सदन के बाहर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने उनके इस्तीफे के संबंध में जानकारी दी।
As per the directions of the Congress high command, I am reaching #HimachalPradesh.
Also there is absolutely no need to indulge in any hearsay, as I am confident that Congress Party legislators will be loyal to the party and stay put with the mandate that has been accorded to…— DK Shivakumar (@DKShivakumar) February 28, 2024
शिमला पहुंचे ऑब्जर्बर डीके शिव कुमार
इसी के साथ सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि सुक्खू ने कांग्रेस हाईकमान के समक्ष इस्तीफे की पेशकश की है। गहमागहमी के बीच कांग्रेस हाईकमान की तरफ से ऑब्जर्बर नियुक्त डीके शिव कुमार शिमला पहुंच गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा है, ‘मैं कांग्रेस हाईकमान के निर्देशों के तहत शिमला पहुंच रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी के विधायक पार्टी के प्रति वफादार रहेंगे’। उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा और कहा कि यह पार्टी लोकतंत्र को खत्म करने में लगी हुई है।