राजेन्द्र ठाकुर/शिमला
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय कई भागों में भारी बारिश व बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया है, जबकि कुछ मैदानी भागों में अंधड़ और ओलावृष्टि का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी बीच चंबा, किन्नौर, सिरमौर और शिमला जिले की ऊंची चोटियों में भी बर्फबारी हो रही है। चंबा की पांगी घाटी में तो बुधवार दोपहर तक डेढ़ फीट से ज्यादा ताजा हिमपात हुआ है। नतीजा यह है कि नलों में पानी जम गया है।
बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को मौसम ने अचानक करवट ली। इसके बाद से कुल्लू जिले की ऊंची चोटियों और लाहौल घाटी में सोमवार रात से रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है। रोहतांग दर्रा, अटल टनल रोहतांग, जलोड़ी दर्रा के साथ लाहौल के रिहायशी इलाकों में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लाहौल-स्पीति में 177 और कुल्लू में 15 सड़कें यातायात के लिए ठप हैं। मनाली के पलचान में भी भारी बर्फबारी की सूचना है।
चंबा, किन्नौर, सिरमौर और शिमला जिले की ऊंची चोटियों में भी बर्फबारी हो रही है। जनजातीय पांगी घाटी में स्थित फिंडपार गांव में बुधवार सुबह तक डेढ़ फीट ताजा हिमपात दर्ज हुआ है। कड़ाके की ठंड और भारी बर्फबारी होने के कारण यहां का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। पेयजल पाइप लाइन जम गई हैं, जिससे पेयजल व्यवस्था प्रभावित हुई है। वहीं, बिजली भी गुल हो गई है। ऐसे में पांगीवासियों को भारी परेशानी हो रही है। पांगी का शेष विश्व के साथ सड़क संपर्क पूरी तरह से कटने के साथ-साथ घाटी के गांवों को एक-दूसरे के साथ जोड़ने वाली सड़कें भी इस बर्फ की वजह से अवरुद्ध हो गई हैं। हालांकि बर्फबारी से बागवान खुश हैं। असल में कम बर्फबारी से सेब की फसल पर इसका असर पड़ने की अटकलें तेज हो गई थी, लेकिन अब यह भय मिटता दिखने लगा है।
प्रदेश के इन जिलों में जारी किया गया है अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आज चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले में भारी बारिश-बर्फबारी की संभावना है। बुधवार को भी प्रदेश के अधिकतर भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। मध्य और उच्च पर्वतीय कुछ भागों में 26 और 27 जनवरी को भी मौसम खराब रहने की संभावना है। 28 जनवरी को कई क्षेत्रों में फिर बारिश-बर्फबारी की संभावना है।