- चंबा शहर के घनी आबादी वाले लोअर जुलाहकड़ी मोहल्ले के बीचों-बीच ललजीत सिंह के घर में बुधवार दोपहर हुआ भारी नुकसान
- सूचना पाकर एसडीएम सदर अरुण शर्म, तहसीलदार संदीप कुमार और सदर विधायक नीरज नैय्यर ने मौके का किया मुआयना
राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
हिमाचल प्रदेश के चंबा में बुधवार को एक मकान में आग लग जाने से एक परिवार की जिंदगीभर की जमापूंजी का मटियामेट हो गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। उधर, आग लगने की सूचना पाकर दमकल विभाग के अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंचे। इस दौरान स्थानीय विधायक नीरज नैय्यर भी उपस्थित रहे। उन्होंने पीड़ित परिवार से बात की और सांत्वना दी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है और फिलहाल इससे हुए नुकसान के आंकलन के साथ-साथ पीड़ित परिवार को उपयुक्त आर्थिक मदद उपलब्ध कराए जाने के लिए प्रयास जारी हैं। हालांकि खबर लिखे जाने तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है।
घटना बुधवार दोपहर शहर के घनी आबादी वाले लोअर जुलाहकड़ी मोहल्ले में घटी है। मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ले के बीचों-बीच बसे ललजीत सिंह के मकान में आज अचानक आग लग गई। मकान को गिरता देख मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने के साथ बचाव कार्य आरंभ कर दिया। इसी बीच दमकल केंद्र चंबा की पूरी टीम भी कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गई। दमकल विभाग की टीम के साथ एनएचपीसी से फायर टैंकर भी मौजूद रहे।
विधायक ने कहा-हलका पटवारी को दिए गए हैं रिपोर्ट बनाने के निर्देश
इस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, वहीं घटना की सूचना पाते ही एसडीएम सदर अरुण शर्म, तहसीलदार संदीप कुमार और सदर विधायक नीरज नैय्यर ने भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि हलका पटवारी को आग से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर ही प्रभावित परिवार को सरकारी मैन्युअल के मुताबिक राहत राशि प्रदान की जाएगी बताया जा रहा है।
दूसरी ओर घटनास्थल पर मौजूद राहत दल और स्थानीय लोगों के कहे अनुसार खब लिखे जाने तक आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन इस घटना में प्रभावित परिवार की जिंदगी भर की जमा पूंजी आग की भेंट चढ़ गई।