Una के युवाओं ने किया इंटर कॉलेज Hockey Tournament का खिताब हासिल
राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
चम्बा के ऐतिहासिक चौगान पर यहां के राजकीय महाविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित 3 दिवसीय हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय पुरुष हॉकी प्रतियोगिता विश्राम की तरफ बढ़ गई। इस प्रतियोगिता के दौरान ऊना के राजकीय महाविद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि दूसरे नंबर पर मंडी का कॉलेज रहा। कार्यक्रम के दौरान उच्चतर शिक्षा विभाग के ज्वायंट डायरैक्टर डॉ. विद्या सागर शर्मा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
इस आयोजन की मेजबानी कर रहे गवर्नमैंट कॉलेज चम्बा के शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष और प्रतियोगिता के आयोजन सचिव सचिन मेहरा ने बताया कि इस हॉकी प्रतियोगिता के दौरान हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी से सम्बद्ध विभिन्न महाविद्यालयों की 10 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेता का खिताब राजकीय महाविद्यालय ऊना ने हासिल किया, जिसने वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी को 6-4 से शिकस्त दी है। तीसरे स्थान के लिए राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर ने एमएलएसएम सुन्दरनगर को हराया।
सचिव ने बताया कि सम्मान समारोह में सर्वप्रथम हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलगीत से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके बाद राजकीय महाविद्यालय चम्बा के प्राचार्य डॉ. मदन लाल गुलेरिया ने मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथियों को बैज लगाकर सम्मानित किया। इसके बाद प्राचार्य द्वारा मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथि, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक, रैफरी, कोच, ऑफिसियल व अन्य अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया गया।
अपने सम्बोधन में मुख्यातिथि ने राजकीय महाविद्यालय चम्बा के प्राचार्य व सभी प्राध्यापकों को इस विराट आयोजन की मेजबानी के शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होती हैं। अतिथि भाषण के बाद मुख्य अतिथि ने विजेता, उपविजेता व तीसरे नंबर की टीम को ट्रॉफी और सभी खिलाड़ियों को मैडल देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि को आयोजकों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित विशिष्ट अथितियों, प्रयोजकों,पर्यवेक्षकों, ऑफिसियल को स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद मुख्यातिथि ने प्रतियोगिता के औपचारिक समापन की घोषणा की। अंत में प्रतियोगिता के आयोजन सचिव प्रोफेसर सचिन मेहरा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
इस आयोजन के दौरान मेजर एससी नैय्यर, राजकीय महाविद्यालय भरमौर के प्राचार्य डॉ. हेमंत पाल, इंदु शर्मा, रविन्द्र सिंह, मोनिका ठाकुर, शौकत अली, हॉकी चम्बा से जय राजवर्धन, विकास, राजेश, अक्षय, लकी ठाकुर, मान सिंह, जितेंद्र मेहरा, कमल सिंह, विजय कटौच, सूरत चौहान, पीटीए अध्यक्ष जसवंत ठाकुर, सेवानिवृत प्राध्यापक रघुवीर सिंह, मनमोहन सिंह, प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों में डॉ. सुनील सेन, डॉ. ओम प्रकाश, सुनील कुमार, चन्द्रशेखर, पुलकित, पंकज पुरी, पीयूष शर्मा, प्रदीप कालिया, आशीष सेन, पुनीत सेठी, उमेश चौना, महाविद्यालय के अध्यापक, खिलाड़ी और विद्यार्थी प्रशंसा के पात्र रूप में उपस्थित रहे।