GCC के वार्षिकोत्सव में DC रेपसवाल ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित
राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
हिमाचल प्रदेश के चम्बा स्थित गवर्नमैंट कॉलेज में शनिवार को 66वें वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दूसरे सैशन का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की भूमिका में जिला उपायुक्त मुकेश रेपसवाल उपस्थित रहे। उन्होंने सालभर विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्याथियों को सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि कॉलेज के ये जो 3 साल हैं, ये आपके जीवन के सबसे महत्वपूर्ण वर्ष हैं, क्योंकि इन्हीं आपके जीवन की अगली रूपरेखा तय होती है। अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए इस वक्त का सदुपयोग करना बेहद जरूरी है।
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह भाग-2 की शुरुआत में सबसे पहले राष्ट्रीय गीत गाया गया। इसके बाद यहां बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित किया। संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की वंदना की। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को बैच, शॉल टोपी देकर सम्मानित किया गया। फिर प्राचार्य विद्यासागर शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने यहां पधारे अतिथियों का अपने बहुमूल्य समय में से कुछ समय निकालने के लिए उनका आभार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, ‘यह हमारा परम सौभाग्य है कि आज हमारे बीच एक ऐसे प्रतिष्ठित प्रशासनिक अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान हैं जो स्वयं कर्मठता लगन और सफलता के उत्कृष्ट प्रतीक हैं’।
इसके बाद मुख्य अतिथि मुकेश रेपसवाल ने सालभर में शैक्षणिक, खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि कॉलेज के ये जो 3 साल हैं, ये आपके जीवन के सबसे महत्वपूर्ण वर्ष हैं, क्योंकि इन्हीं आपके जीवन की अगली रूपरेखा तय होती है। अगर इस समय का सदुपयोग किया जाए तो आप किसी भी लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं। आज सफल होने के लिए बहुत सारे क्षेत्र हैं, जरूरत है तो बस पूर्ण लगन से कार्य करने की। पढ़ाई के दौरान विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को अपने अंदर की प्रतिभाओं का पता चलता है और यह उस प्रतिभा में निखार लाने के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज मोबाइल फोन और सोशल मीडिया की क्रांति से नई पीढ़ी अपने मार्ग से भटक रही है हमें इस सोशल मीडिया का इस्तेमाल बहुत ही सोच-समझकर करना चाहिए। उन्होंने कॉलेज के तमाम विद्यार्थियों को अपना वोट बनवाने और आगामी चुनाव में अपने वोट का इस्तेमाल सही जगह करने का आग्रह किया।
मेजर एससी नैय्यर को मिला कॉलेज का पहला लाइफटाइम अचीवमैंट अवार्ड
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मेजर एससी नैय्यर को लाइफटाइम अचीवमैंट अवार्ड प्रदान किया गया। महाविद्यालय के इतिहास में यह पहली बार हुआ है। उधर, इस आयोजन में जिला रोजगार अधिकारी अरविंद चौहान, रिटायर्ड प्रिंसिपल विपिन राठौर, रिटायर्ड प्रोफैसर वाईऐस मरवाह, डॉ. लेखराज, प्रोफैसर रघुवीर, डॉ. उपेंद्र गुप्ता, प्रोफैसर सोहन खान, पीटीए अध्यक्ष जसवंत सिंह, तकनीकी सलाहकार भास्कर सहगल, ओऐसडी उमा कान्त, महाविद्याल का शिक्षक एवं गैर शिक्षक स्टाफ मौजूद रहा। सभी ने अर्धशास्त्रीय नृत्य, पंजाबी गिद्दा, हिमाचली नाटी, देवी स्तुति और नुआला प्रस्तुति आदि की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस सफल आयोजन के लिए प्रधानाचार्य विद्यासागर शर्मा ने आयोजन समिति एवं समस्त स्टाफ को बधाई दी।