राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
अनूसूचित जाति और जन जाति विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष एवं मौजूदा समय में भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य जय सिंह ने साहो नुकड्ड़ सभा व कांग्रेस पर हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान कहा कि सरकार कारगुजारियों में समय निकाल रही है। कांग्रेस सरकार ने चंबा के साथ तो पूरी तरह से भेदभाव किया है। पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा साहो में खोली उप तहसील, जल शक्ति विभाग सब डिविजन, दो पीएचसी सहित अन्य संस्थानों को बंद कर लोगों की सुविधाओं को छीना है, लेकिन सदर विधायक ने विधानसभा में इन बंद हुए संस्थानों को फिर से शुरू करने को लेकर मांग तक नहीं रखी।
जय सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरह से दिवालिया हो चुकी है, अपने 14 वर्ष के कार्यकाल में सरकार ने प्रदेश को पूरी तरह से कर्ज में डुबो दिया है। इतने से कार्यकाल में ही सरकार 18000 करोड़ का कर्ज ले चुकी है। यह सरकार रोजगार देने वाली नहीं, बल्कि रोजगार छीनने वाली सरकार बन गई है। अब भी सत्ता में आते ही कांग्रेस पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने सात हजार आउटसोर्स कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया।
सत्ता की विदाई तक झूठे वादे याद दिलाते रहेंगे
जय सिंह ने कहा कि सत्ता हथियाने के लिए कांग्रेस ने प्रदेश की गरीब जनता के अलावा बेरोजगार युवाओं को बड़े सब्जबाग दिखाकर ठगा। बेरोजगारों को एक साल में एक लाख नौकरियां देने की बात कही गई, लेकिन अब प्रदेश के मुखिया खुद अपने वादे व बयान से पलट रहे हैं। जगह-जगह भाषण में कह रहे हैं, कि हमने यह बात कब कही थी कि एक साल में एक लाख नौकरियां देंगे। भले ही मुख्यमंत्री व उनके मंत्री व पूरी सरकार अपने वादे से पलट जाए, लेकिन वह उन्हें उनके द्वारा किए झूठे वादे तब तक सब याद करवाते रहेंगे, जब तक उन्हें सत्ता से विदा नहीं कर देंगे।