चंबा के लक्कड़मंडी, जोत और खजीयार में साल का पहला हिमपात; सफेद चादर के बीच फंसे वाहन
राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
First Snowfall in Chama: डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के तहत लक्कड़मंडी और जोत व खजीयार में साल का पहला हिमपात हुआ। बैरागढ़-किलाड़ मार्ग पर साच पास और भरमौर-पांगी की चोटियां पर सफेद चादर बर्फ से ओड़ ली हैं। जिला चंबा के निचले क्षेत्रों में बारिश का क्रम दिन भर चलता रहा। वहीं, भरमौर-पठानकोट हाईवे पर जगह-जगह ल्हासे गिरने और उन्हें हटाकर हाईवे बहाल करवाने का क्रम भी दिन भर चलता रहा।
बर्फबारी और बारिश से जिला शीतलहर की चपेट में है, लक्कड़मंडी में 5.05, जोत में 2.50, पोलहाणी माता मंदिर में 7.6.2 सेंटीमीटर ताजा हिमपात हुआ है। साच पास में 50.5 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। पांगी की ऊंची चोटियों चस्क भुटोरी, हुड़ान भुटोरी, परमार, सुराल और पुंटों बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं। जनजातीय क्षेत्र भरमौर के तहत मणिमहेश, सुन्दआशीष, धन छौ, कुगति में भी बर्फबारी हुई है। निचले क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश से लोग घरों में दुबक गए हैं।
सोमवार सुबह 6:00 बजे भूस्खलन से भरमौर-पठानकोट हाईवे कटोरी बंगला, केरू पहाड़,परेलघार,दुनाली, दुर्गेठी, खड़ामुख और चूड़ी के पास यातायात के लिए बंद हो गया था। सूचना मिलते ही एन एच द्वारा पहुंची जेसीबी ने आधे घंटे में हाईवे को बहाल किया। इसके बाद भी परेलघार, पंचपूला, नैनीखड्ड, कटोरीबंगला, दुनाली, चूड़ी और खड़ामुख में बार-बार ल्हासे आने और उन्हें हटाकर हाईवे बहाल करने का क्रम चलता रहा।
किसानों की बढ़ी चिंता, खेतों में ही भीग गई घास
मूसलाधार बारिश ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। बारिश से मक्की और धान की काटकर सूखने के लिए रखी गई घास भीग गई है। इसके सड़ने का खतरा बढ़ गया है। कटाई कर सूखने के लिए रखी गई घास खराब होने की भी चिंता किसानों को सता रही है। किसानों में राजेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, चमन लाल, राजकुमार, हमको राम, बिट्टू, मोहन सिंह, कर्म सिंह, लोकेंद्र, रणवीर, आयुव कुमार, सूरज, आरव,ने बताया कि पहले बारिश न होना और अब मूसलाधार बारिश से फसलें और घास खराब करने का काम कर रही हैं।