राजेन्द्र ठाकुर/चंबा
हिमाचल प्रदेश के चंबा में शनिवार देर रात एक दुकान में अचानक आग लग गई। आनन-फानन में दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन इससे पहले इस घटना में दुकानदार को लाखों रुपए का नुकसान हो गया। इस संबंध में स्थानीय पुलिस ने भी केस दर्ज करके घटना के कारण की जांच का क्रम शुरू कर दिया है। हालांकि खबर लिखे जाने तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है।
हादसा शनिवार देर रात करीब 2 बजे पुलिस थाना चंबा के दायरे में आते सुल्तानपुर मोहल्ले में चंबा कॉलेज के पास की है। यहीं रहने वाले अमित कुमार पुत्र पवन कुमार ने बताया कि रात में कुछ अजीब सी आवाज सुनाई देने पर जब उसकी आंख खुली और उसने कमरे से बाहर आकर देखा तो पास ही स्थित उसकी दुकान से धुआं निकल रहा था। वह तुरंत दुकान पर पहुंचा और शटर तोड़कर जब उसने दुकान को खोला तो भीतर सारा सामान आग की भेंट चढ़ चुका था।
इसके बाद उसने अग्निशमन विभाग को सूचित किया। अग्निशामक दल और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। प्रभावित दुकानदार ने बताया कि आग की इस घटना से उसे करीब 6 लाख का नुकसान हुआ है, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करके आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।