डॉ. चमन बने HGCTA की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष, जानें और किसे क्या जिम्मेदारी मिली
राजेन्द्र ठाकुर/चंबा
चंबा में मंगलवार को हिमाचल प्रदेश राजकीय महाविद्यालय प्रध्यापक संघ की स्थानीय इकाई के गठन की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया है। इसमें डॉक्टर चमन को सर्वसम्मति से अध्यक्ष, प्रोफैसर संजीव को उपाध्यक्ष, डॉ. वीरेंद्र को सचिव, प्रोफैसर केवल कृष्ण को संयुक्त सचिव और प्रोफैसर विजय को कोषाध्यक्ष के पद पर चुना गया।
इस बैठक में महाविद्यालय के प्राध्यापकों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा परीचर्चा की गई, जिसमें लंबे समय से लंबित अध्यापकों की पदौन्नति को साल में 2 बार करने, एमफिल एवं पीएचडी की वेतन वृद्धि को प्रमुख मांगों मैं रखा गया। इसके अलावा अनुबंधकर्मी को पूर्व की भांति साल में दो बार नियमित किया जाए। उनका पूरा मूल वेतन दिया जाए। सेवानिवृत्ति की आयु को बढ़ाकर 58 से 62 वर्ष किया जाए, सभी महाविद्यालयों में अध्यापक कॉलोनियां बनाई जाएं।
नवनियुक्त अध्यक्ष व सचिव ने इन मांगों को 25 फरवरी 2024 को केंद्रीय कार्यकारिणी की मंडी बैठक में प्रमुखता से रखने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि हम सभी नवनियुक्त कार्यकारिणी आप सभी के सहयोग से सभी मुद्दों को सैंटर एग्जीक्यूटिव के सामने रखेंगे। जहां हो सके, हम अपनी मांगों को मनवाने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय चम्बा के सभी प्रध्यापक मौजूद रहे।
Dr. Chaman becomes president of local unit of HGCTA