चंबा में गोद भराई की रस्म के साथ हुआ जिला स्तरीय मासिक पोषण कार्यक्रम का समापन
राजेन्द्र ठाकुर/चंबा
चंबा में शनिवार 30 सितंबर को जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में पोषण माह कार्यक्रम का समापन किया गया। इस बारे में अधिकारी ने बताया कि पोषण को समर्पित इस माह में बाल विकास परियोजना अधिकारी, वृत्त सुपरवाइजर, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं और अन्य विभाग के सहयोग से निर्धारित गतिविधियों के माध्यम से लोगों को कुपोषण को खत्म करने के लिए जागरूक किया गया। उन्हें जंक फूड के नुकसान बताते हुए इसकी बजाय संतुलित आहार अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। समय-समय पर पोषाहार प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को पौस्टिक आहार के बारे में जानकारी दी गई।
शनिवार के कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार ने उपस्थित लाभार्थियों से आग्रह किया कि इस तरह की गतिविधियों को आंगनवाडी केंद्रों में करते रहें, ताकि स्वास्थ्य संबंधी जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जा सके। इस कार्यक्रम में जिला समन्वयक पोषण अभियान विकास शर्मा ने बताया की पोषण माह के अंतर्गत जिला स्तरीय और खण्ड स्तरीय जागरूकता शिविरों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं को और किशोरियों को विशेषज्ञों के माध्यम से पौस्टिक आहार और मासिक धर्म के बारे में व्यापक जानकारी उपलब्ध कराई गई।
महिलाओं को पौष्टिक फलों की टोकरी भेंट की
उधर, इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने उपस्थित गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म अदा करते हुए महिलाओं को पौष्टिक फलों की टोकरी भेंट की। उन्हें बच्चे के प्रथम सुनहरे 1000 दिनों के महत्त्व के बारे में बताया। कार्यक्रम में खण्ड विकास कार्यालय से मनजीत कौर ने महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के निर्माण के बारे में विस्तृत जानकारी दी, पिरामल फाउंडेशन से विपिन कश्यप और रोशन अली ने शिक्षा और स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से बताया। आयुष विभाग से डॉ. कीर्ति ने अनीमिया और मासिक धर्म के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा इस कार्यक्रम में आंगनवाडी कार्यकर्ता SHG के सदस्य स्थानीय महिलाएं और सर्कल सुपरवाइजर सीमा ठाकुर आदि भी उपस्थित रहे।